सिर्फ ट्युशन फीस वसूल सकेगें निजी स्कूल, याचिका पर हाईकोर्ट ने दिया अंतरिम आदेश | Private schools will be able to recover tuition fees only, High court orders interim on petition

सिर्फ ट्युशन फीस वसूल सकेगें निजी स्कूल, याचिका पर हाईकोर्ट ने दिया अंतरिम आदेश

सिर्फ ट्युशन फीस वसूल सकेगें निजी स्कूल, याचिका पर हाईकोर्ट ने दिया अंतरिम आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : September 1, 2020/8:41 am IST

जबलपुर। निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए आज हाईकोर्ट ने अहम फैसला दिया है। फ़ीस वसूली मामले पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने अंतरिम आदेश दिया है। जिसके तहत कोरोना काल में निजी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें: सेल्फी के जुनून ने ली जान, किले की दीवार से खाई में गिरे दो युवक

हाईकोर्ट ने साथ में यह भी कहा है कि प्राइवेट स्कूल लॉकडाउन के पहले तय ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे यानि की इसमें बढ़ोत्तरी नहीं की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: GST क्षतिपूर्ति की राशि को लेकर वाणिज्य मंत्री ने बोला केंद्र पर हम…

​सुनवाई के दौरान निजी स्कूलों ने अन्य चार्ज वसूलने की भी मांग रखी थी लेकिन अन्य चार्ज वसूलने पर याचिककर्ताओं ने आपत्ति दर्ज की। अब आगे 10 सितम्बर को इस मामले पर अगली सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें: बोदली कैंप से कुछ दूरी पर मिला अज्ञात युवक की लाश, CAF के जवान का श..