योगी आदित्यनाथ ने किया जीत का दावा- प्रियंका गांधी वाड्रा सिर्फ एक 'हौवा' है, लोकसभा चुनाव में नहीं होगा कोई नुकसान | Priyanka Gandhi Vadra is just a hauva There will be no loss in the Lok Sabha elections Yogi Adityanath claimed victory

योगी आदित्यनाथ ने किया जीत का दावा- प्रियंका गांधी वाड्रा सिर्फ एक ‘हौवा’ है, लोकसभा चुनाव में नहीं होगा कोई नुकसान

योगी आदित्यनाथ ने किया जीत का दावा- प्रियंका गांधी वाड्रा सिर्फ एक 'हौवा' है, लोकसभा चुनाव में नहीं होगा कोई नुकसान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : March 16, 2019/2:21 pm IST

उत्तर प्रदेश । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी वाड्रा के यूपी में प्रचार किए जाने से बीजेपी को नुकसान होने को नकार दिया है। योगी ने प्रियंका के राजनीति में आने से भाजपा की किसी भी संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ने की बात कही है। सीएम योगी ने गठबंधन पर भी निशाना साधा है उन्होंने कहा कि यह पहले ही विवादों में उलझ चुका है। यह सिर्फ एक ‘हौवा’ है इससे ज्यादा कुछ नहीं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रियंका पहले भी उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के लिए प्रचार कर चुकी हैं। इसलिए इस बार भी उनके आने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। देश की जनता जानती है कि नरेंद्र मोदी के हाथ में देश का भविष्य सुरक्षित है। 2019 के चुनाव भाजपा को स्वर्णिम अवसर देंगे और पार्टी विजय पताका फहराएगी।

यह भी पढ़ें-गोेवा में कांग्रेस ने फिर पेश किया सरकार बनाने का दावा, भाजपा ने बुलाई विधायकों की बैठक

मुख्यमंत्री योगी ने एयर स्ट्राइक, राम मंदिर और गोहत्या जैसे मुद्दों पर भी अपनी राय रखी। योगी ने कहा कि एयर स्ट्राइक के बाद भारत उन देशों में शामिल हो गया है जो कि अपने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देता है। देशहित में जब भी कहीं जरूरत पड़ी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़े कदम उठाए हैं। योगी ने बीते दिनों के उदाहरण देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर सीमा पर उग्रवादियों के ठिकाने नष्ट करने के साथ शुरुआत की थी। उसके बाद उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम उठाये, नियंत्रण रेखा पर स्थित आतंकी ठिकानों का सफाया किया। इसके बाद एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को जवाब दिया। सिर्फ इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को अलग-थलग कर भारत की कूटनीतिक ताकत का एहसास कराया। उन्होंने कहा कि हम कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व में भारत वैश्विक महाशक्ति बनकर उभरा है।’

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बढ़ाई भाजपा की चिंता, कहा- नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव 2019

योगी ने हर समाज,वर्ग से बहुमत मिलने का दावा करते हुए कहा कि समाज का हर वर्ग विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद जैसे मुददों पर जागरूक है। योगी ने कहा कि देश की जनता को अहसास हो गया कि जो बातें कांग्रेस, सपा, बसपा, राजद और तृणमूल कांग्रेस जैसे दलों के लिए असंभव थीं। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में संभव हो गयीं। उन्होंने कहा, ‘जो पहले नामुमकिन था, वह आज मुमकिन है। मोदी है तो मुमकिन है।’

यह भी पढ़ें-ट्रेनों में जारी है BJP का प्रचार, आचार संहिता लागू होने के बाद भी नहीं हटा

योगी ने कहा कि हमें विश्वास है कि भाजपा ‘पीएम के नाम और काम’ की बदौलत लोकसभा चुनावों में देश भर में जबर्दस्त विजय पताका फहराएगी। उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में मोदी का ‘नाम’ था। अब 2019 में ‘नाम’ और ‘काम’ दोनों हैं। योगी ने विश्वास जताया कि भाजपा इस बार उत्तर प्रदेश में 74 से अधिक सीटों पर विजय हासिल करेगी। 2014 में भाजपा ने 71 व सहयोगी अपना दल ने दो सीटें जीती थीं।तीन राज्यों में मिला हार पर योगी ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ राज्यों में एंटी एनकमवेंसी थी,जिसका हमें नुकसान हुआ है,हालांकि केंद्र की सत्ता को लेकर ऐसी कोई बात नहीं है। योगी ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की वोट हिस्सेदारी बढ़ी है। प्रतिकूलताओं के बावजूद पार्टी ने राजस्थान में अच्छा प्रदर्शन किया। तीनों राज्यों में लोकसभा चुनाव में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे क्यों विधानसभा चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं जबकि लोकसभा चुनाव पूरे देश का चुनाव होता है।