बढ़ सकती हैं पूर्व मुख्यमंत्री की मुश्किलें! मंतूराम के बाद ये सात उम्मीदवार भी दर्ज करा सकते हैं बयान..देखिए | Problems of former chief minister may increase After Manturam, these seven candidates can also file a statement

बढ़ सकती हैं पूर्व मुख्यमंत्री की मुश्किलें! मंतूराम के बाद ये सात उम्मीदवार भी दर्ज करा सकते हैं बयान..देखिए

बढ़ सकती हैं पूर्व मुख्यमंत्री की मुश्किलें! मंतूराम के बाद ये सात उम्मीदवार भी दर्ज करा सकते हैं बयान..देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : September 14, 2019/2:56 pm IST

रायपुर। अंतागढ़ उपचुनाव मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। पहले तो मंतूराम पवार ने पूरे मामले पर रमन सिंह और अजीत जोगी को घेरते हुए साढ़े सात करोड़ डील की बात धारा 164 वाले बयान में दर्ज कराई है। अब अंतागढ़ उपचुनाव में जिन दावेदारों ने अपने नामांकन एन वक्त पर वापस ले लिए थे, वे भी आने वाले दिनों में अपना शपथ पत्र दे सकते हैं।

read more : मांस और दूध साथ में बेचने की योजना पर भड़की ​भाजपा, विधायक ने लिखा सीएम को पत्र, सरकार को दिया ये अल्टीमेटम

जानकारी के अनुसार इन्हें भी कथित रूप से तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारियों से नामांकन फार्म वापस करने की धमकियां मिल रही थीं, जिसके बाद मंतूराम पवार समेत 8 दावेदारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। पूरे मामले में अब तक मंतूराम पवार ने ही अपना बयान 164 के तहत दर्ज कराया है।

read more : अजय चंद्राकर के बयान पर मंत्री कवासी लखमा ने किया पलटवार, कहा ‘कांग्रेस नहीं धमतरी इलाके में अजय चंद्राकर करते हैं दादागीरी’

अंतागढ़ उपचुनाव के ये आठ दावेदार रूपध्रुव, शंकर नेताम, विरेन्द्र हिरामी, देवेन्द्र कुमार मंडावी, अनिल कुमार उईके, अनिल नेताम, महादेव मंडावी, भीम सिंह उसेंडी ने अपना नामांकन वापस ले लिया था..अब इन्ही में से कुछ दावेदार अपना शपथ पत्र देने की तैयारी में हैं।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/3O9A9I_J2xo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers