विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक स्थगित, तीसरे दिन ये रहा खास | Proceedings of the assembly adjourned till Friday

विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक स्थगित, तीसरे दिन ये रहा खास

विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक स्थगित, तीसरे दिन ये रहा खास

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : December 21, 2017/10:44 am IST

विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शु्क्रवार तक स्थगित कर दी गई है. तीसरे दिन छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता संशोधन विधेयक पारित हो गया.  टीएस सिंहदेव की मांग पर इस विधेयक पर मत विभाजन की मांग की गई. जिसके लिए सत्ता पक्ष से 43 और विपक्ष में 31 वोट पड़े और विधेयक पारित हो गया. इसके विरोध में कांग्रेस ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया.

ये भी पढ़ें- 39 करोड़ से ज्यादा राशि हाथियों पर खर्च हुई ,फिर भी दहशत में लोग

कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने प्रश्नकाल के दौरान हाथियों से मौत और नुकसान का मामला उठाया तो जवाब में वन मंत्री ने कहा कि ज्ञात हो  छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में से 17 जिलों में हाथियों के उत्पात से प्रभावित हैं।

ये भी पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष गौरीॆशंकर अग्रवाल ने मंत्री को दी हिदायत

पिछले 5 सालों में उन जिलों में 199 लोगों को हाथियों की वजह से मौत हुई है.और तो और  5 सालों में करीब 7000 घरों को हाथियों ने तोड़ डाला है.जबकि 32952.891 हेक्टेयर फसल को नुकसान हुआ है। जिसकी चिंता सरकार को भी है। हाथियों की वजह से प्रभावित परिवारों को राज्य सरकार की तरफ से 39 करोड़ 49 लाख 85 हजार रुपये का मुआवजा बांटा गया है। इसी दौरान कांग्रेसी विधायक धनेंद्र साहू ने भी अपनी बात रखी और कहा कि आबादी क्षेत्र में घुस कर हाथी और जंगली सुअर किसी को मार देता है तो कुछ नियंत्रण का बंदोवस्त हमारे पास नहीं है ?

ये भी पढ़ें-रायपुरः राजकुमार काॅलेज को मिला पाकिस्तान को ढेर करने वाला

इस बारे में मंत्री महेश गागड़ा ने सदन को जानकारी दी कि हाथियों को प्रकोप रोकने के लिए कई तरह के कार्य किये जा रहे हैं। सबसे पहला कार्य हम हाथी राहत और पुनर्वास केंद्र की स्थापना करने जा रहे हैं। साथ ही हमने  भारतीय वन्यप्राणी संस्थान देहरादून से भी विशेषज्ञों को बुलाया है। वन मंत्री ने आगे कहा कि  हाथियों के कारण  अगर किसी की मौत हो जाती है.तो सरकार की तरफ से उन्हें 4 लाख रुपये मुआवजा दिया जाता है. जबकि स्थायी रूप से अपंग होने पर 2 लाख घायल होने पर 59100 और पशु हानि पर 30 हजार रुपये दिये जाते हैं। वन मंत्री ने कहा कि बिगड़ैल हाथियों को सुधार के लिए पुनर्वास केंद्र जल्द ही स्थापित हो जायेगा। 

ये भी पढ़े- रायपुर स्थित मंत्रालय से गिरकर अधिकारी की संदिग्ध मौत

आपको बता दें सत्र के दूसरे दिन भी सदन में जमकर हंगामा हुआ था. चर्चा के बाद अनुपूरक बजट पास हो गया. कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर 22 दिसंबर को चर्चा होगी.

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers