व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने जारी की पीईटी,पी.ए.टी और प्री.बी.एड.की परीक्षा तिथि | Professional Examination Board issued the date of examination of PET, PAT and .B. Ed.

व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने जारी की पीईटी,पी.ए.टी और प्री.बी.एड.की परीक्षा तिथि

व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने जारी की पीईटी,पी.ए.टी और प्री.बी.एड.की परीक्षा तिथि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : March 10, 2018/8:49 am IST

रायपुर -आज छत्तीसगढ़  व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने अपने सालाना प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. परीक्षाओं की संभावित तिथि इस प्रकार है। 

 

पीईटी इंजीनियरिंग, डेयरी-टेक्नोलाॅजी, एग्रीकल्चर टेक्नोलाॅजी, संभावित परीक्षा 29-04-2018, रविवार आॅनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख 15-03-2018, आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 05-04-2018 दिन गुरूवार.

 

पी.पी.एच.टी संभावित परीक्षा 29-04-2018, रविवार आॅनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख 15-03-2018, आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 05-04-2018 दिन गुरूवार.

 

पी.पी.टी. संभावित परीक्षा 10-05-2018, गुरूवार आॅनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख 22-03-2018, आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 12-04-2018 दिन गुरूवार.

 

बी.एस.सी.नर्सिंग संभावित परीक्षा 17-05-2018, गुरूवार आॅनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख 28-03-2018, आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 19-04-2018 दिन गुरूवार.

 

प्री.एम.सी.ए. संभावित परीक्षा 17-05-2018, गुरूवार आॅनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख 28-03-2018, आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 19-04-2018 दिन गुरूवार.

 

पी.ए.टी. संभावित परीक्षा 17-05-2018, गुरूवार आॅनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख 28-03-2018, आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 19-04-2018 दिन गुरूवार.

 

प्री.बी.एड. संभावित परीक्षा 03-06-2018, रविवार आॅनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख 17-04-2018, आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 08-05-2018 दिन मंगलवार

वेब टीम IBC24