रेलवे बोर्ड का प्रस्ताव- 2 अक्टूबर को रेलवे में नहीं परोसा जाएगा नॉनवेज | Proposal To Govt :

रेलवे बोर्ड का प्रस्ताव- 2 अक्टूबर को रेलवे में नहीं परोसा जाएगा नॉनवेज

रेलवे बोर्ड का प्रस्ताव- 2 अक्टूबर को रेलवे में नहीं परोसा जाएगा नॉनवेज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : May 20, 2018/3:07 pm IST

नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड ने केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव के तहत देश में 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस मनाया जाएगा, साथ ही महात्मा गांधी के सम्मान में उनकी जयंती के उपलक्ष्य में ‘शाकाहार दिवस’ भी मनाया जाएगा। इसके पीछे तर्क यह दिया गया है कि महात्मा गांधी शाकार के सबसे बड़े पैरोकार थे।

रेलवे के प्रारुप के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने इस प्रस्ताव में कहा है कि 2 अक्टूबर 2018, 2019 और 2020 को रेलवे परिसरों में यात्रियों को मांसाहार खाना नहीं दिया जाएगा। बता दें कि महात्मा गांधी की 15वीं जयंती पर विशेष समारोह मनाने की योजना है।

यह भी देखें : जकांछ जुटी चुनाव चिन्ह लेने की मशक्कत में, जानिए अमित जोगी ने क्या कहा

 

इसके अलावा रेलवे की साबरमती लेकर महात्मा गांधी से जुड़े रहे अलग-अलग रेलवे स्टेशनों के लिए स्वच्छता एक्सप्रेस और डांडी यात्रा के मौके पर 12 मार्च साबरमती स्टेशन से एक विशेष ‘नमक ट्रेन’ चलाने की भी योजना है।

इसके साथ ही महात्मा गांधी की वाटरमार्क तस्वीर के साथ टिकटें भी जारी करने की योजना है। इसके लिए संस्कृति मंत्रालय से स्वीकृति लेनी पड़ेगी क्योंकि विशेष स्मारक जारी करने का जिम्मा संस्कृति मंत्रालय का ही है।

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers