पुलवामा हमले का विरोध, सड़क पर पाकिस्तान का झंडा, पेंटिंग बनाकर गुस्से का इजहार | protest against pulwama attack

पुलवामा हमले का विरोध, सड़क पर पाकिस्तान का झंडा, पेंटिंग बनाकर गुस्से का इजहार

पुलवामा हमले का विरोध, सड़क पर पाकिस्तान का झंडा, पेंटिंग बनाकर गुस्से का इजहार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : February 20, 2019/8:19 am IST

रायपुर। पुलवामा हमले के विरोध में रायपुर के आर्टिस्ट विनोद पांडा ने मरीन ड्राइव के ठीक सामने सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बनाया है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का इजहार करते हुए उन्होंने ये पेंटिंग बनाई है। जिसे लोगों की खूब तारीफें मिल रही हैं।

पढ़ें-अंतागढ़ टेपकांड, अजीत जोगी और राजेश मूणत ने एफआईआर को दी चुनौती, हा…

पाकिस्तान विरोधी नारे भी उन्होंने पेंटिंग के माध्यम से लिखे हैं। आर्टिस्ट विनोद पांडा और उनकी पूरी टीम ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि हमने जमीन पर पाकिस्तान का झंडा बनाकर दुश्मन देश के प्रति अपना आक्रोश जाहिर किया है। साथ ही ये शहीद जांबाजों के प्रति श्रद्धांजलि भी है। प्रशासन की ओर से पेंटिंग को मिटाने का दबाव बना, तो इसे हटा लिया गया। लेकिन विनोद पांडा का कहना है कि वे अपने देश के लिएपाकिस्तान के खिलाफ आगे भी इस तरह की कलाकृतियां बनाएंगे।

पढ़ें- बजट सत्र, सदन में पेयजल, ओवरब्रिज, श्रमिक सहित कई मुद्दों की गूंज, …

आपको बतादें पुलवामा आतंकी हमले का देश-विदेश में विरोध हो रहा है। लोग अपने-अपने तरीकों से विरोध का इजहार कर रहे हैं। आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। जबकि कई जवान घायल हैं।