ननकाना साहिब में पथराव का विरोध, मरीन ड्राइव से निकली सिख समाज की रैली में सभी समुदाय के लोग हुए शामिल | Protest against stone pelting in Nankana Sahib

ननकाना साहिब में पथराव का विरोध, मरीन ड्राइव से निकली सिख समाज की रैली में सभी समुदाय के लोग हुए शामिल

ननकाना साहिब में पथराव का विरोध, मरीन ड्राइव से निकली सिख समाज की रैली में सभी समुदाय के लोग हुए शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : January 5, 2020/11:16 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। पाकिस्तान में गुरुद्वारे पर हुए हमले के विरोध में सिख समाज के साथ कई समुदाय के लोगों ने रैली निकालकर विरोध जताया। रैली में मुस्लिम समाज के काफी लोग भी शामिल हुए। मरीन ड्राइव स्थित गुरुद्वारे से ये विरोध रैली निकाली गई। जो शहर के कई इलाकों से होती गुजरी।

पढ़ें- बाघ को पकड़ने लाया गया प्रशिक्षित हाथी, अब गन्ने के खेत में किया गा…

बता दें पाकिस्तान के लाहौर में स्थित गुरुद्वारा ननकाना साहिब सिखों के प्रथम गुरू- गुरू नानक देव जी का जन्म स्थान है। शुक्रवार को एक हिंसक भीड़ ने गुरूद्वारा पर हमला किया और पथराव किया। इसके विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं।

पढ़ें- सोमवार को पार्षदों का शपथ ग्रहण, सुबह 10 बजे शुरू होगी मेयर निवार्च…

शुक्रवार को एक हिंसक भीड़ ने गुरूद्वारा पर हमला किया और पथराव किया. डीएसएमजी और अकाली दल के सदस्यों ने दोपहर एक बजे चाणक्यपुरी स्थित पाक उच्चायोग के पास प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी पाकिस्तान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ नारे लगा रहे थे।

पढ़ें- 45 साल बाद सहायक शिक्षक को मिला न्याय, 1 लाख मुआवजा और 12% सालाना स…

दुर्ग में पार्षदों की आपातकालीन बैठक