शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के विरोध में प्रदर्शन, नवा रायपुर में मंत्रालय के सामने हजारों की संख्या में जुटे अभ्यर्थी, बहाली प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप | Protests against teacher recruitment process, thousands gathered in front of ministry in Nava Raipur,

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के विरोध में प्रदर्शन, नवा रायपुर में मंत्रालय के सामने हजारों की संख्या में जुटे अभ्यर्थी, बहाली प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के विरोध में प्रदर्शन, नवा रायपुर में मंत्रालय के सामने हजारों की संख्या में जुटे अभ्यर्थी, बहाली प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : October 19, 2020/8:04 am IST

रायपुर। आज प्रदेश भर से आए शिक्षक भर्ती के उम्मीदवारों ने नवा रायपुर में सरकार के फैसले का खुलकर विरोध किया। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के विरोध में उम्मीदवारों ने गेट नंबर एक पर इंद्रावती भवन के सामने प्रदर्शन किया। उम्मीदवारों ने शिक्षक बहाली प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और पुरानी प्रक्रिया बहाल करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री शिवराज बोले- इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी से मन बहुत दुखी है.. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछा सवाल

एक अनुमान के मुताबिक करीब 2500 से 3000 शिक्षक उम्मीदवार गेट नंबर 1 के सामने धरने पर बैठ गए हैं। और सरकार के फैसले के विरोध में प्रदर्शन और नारेबाजी करते रहे, इस दौरान यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा है। उम्मीदवार शिक्षक भर्ती में पुरानी प्रक्रिया अपनाने की मांग कर रहें है उनका आरोप है कि नई प्रक्रिया से भ्रष्टाचार होगा।

ये भी पढ़ें:BJP कार्यसमिति की बैठक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प…

बता दें कि प्रदेश में 14 हजार 580 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी है, जो ​प्रक्रियाधीन है। यह भर्ती इसी नए सत्र से होनी थी लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते अब तक टलते आयी है, वहीं अभ्यर्थी शिक्षक जल्द से जल्द भर्ती की मांग कर रहे हैं।

 
Flowers