पीएससी 2018 भर्ती परीक्षा में उम्र को लेकर लगाई गई याचिका ख़ारिज | PSC 2018: Dismissed petition for age

पीएससी 2018 भर्ती परीक्षा में उम्र को लेकर लगाई गई याचिका ख़ारिज

पीएससी 2018 भर्ती परीक्षा में उम्र को लेकर लगाई गई याचिका ख़ारिज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : January 6, 2019/5:38 am IST

बिलासपुर।हाईकोर्ट ने पीएससी 2018 भर्ती परीक्षा के विज्ञापन को चुनौती देने वाली याचिका सुनवाई के बाद खारिज कर दिया है। याचिकाकर्ता अरूण पाठक शासकीय विभाग में पदस्थ है उन्होने अधिवक्ता के माध्यम से याचिका दायर कर लोक सेवा आयोग के विज्ञापन को चुनौती दिया था कि इसमें छत्तीसगढ़ के मूल निवासी को परीक्षा में शामिल होने के लिये 40 साल तक की सीमा तय की थी।
ये भी पढ़ें –प्रबंधन की लापरवाही के चलते कान्हा नेशनल पार्क में एक और बाघ की मौत,आंकड़ा पंहुचा 12 के पार

लेकिन शासकीय कर्मचारी को इस संबंध में किसी प्रकार की छूट नहीं दिया गया है। जबकि शासन ने 2008 में आदेश जारी कर 38 साल तक की आयु को परीक्षा में शामिल होने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद याचिका को यह कहते हुये खारिज कर दिया कि इसमें शासन के 2008 के आदेश को चुनौती नहीं दिया गया है साथ ही याचिकाकर्ता की आयु वर्तमान में 43 साल है लिहाजा सुनवाई का कोई औचित्य ही नहीं है।