राज भवन में नहीं लगाई नेहरू-इंदिरा की तस्वीर, भड़के जनसंपर्क मंत्री ने कहा- फूलछाप अधिकारियों पर चलेगा डंडा | Public relation Minister PC Sharma Angry due to not stick Nehru-indira's Photograph in Rajbhawan

राज भवन में नहीं लगाई नेहरू-इंदिरा की तस्वीर, भड़के जनसंपर्क मंत्री ने कहा- फूलछाप अधिकारियों पर चलेगा डंडा

राज भवन में नहीं लगाई नेहरू-इंदिरा की तस्वीर, भड़के जनसंपर्क मंत्री ने कहा- फूलछाप अधिकारियों पर चलेगा डंडा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : August 15, 2019/1:44 pm IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों के नाम को लेकर अब भी सियासत जोरों पर है। राजभवन में आज़ादी की लड़ाई के वक्त संघर्ष करने वालों के सम्मान समारोह के दौरान जवाहर लाल नेहरु और इंदिरा गांधी की तस्वीर नहीं होने पर विधि मंत्री पीसी शर्मा भड़क गए हैं।

Read More: उफनती नदी को पार करते कार सहित बहे दो शिक्षिका और ड्राइवर, लौट रहे थे झंडा वंदन कर

पीसी शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया है की अब भी राजभवन में फूलछाप अधिकारी काम कर रहे हैं। पीसी शर्मा ने कहा कि राजभवन के ये अधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इशारों पर काम कर रहे हैं। उन पर जल्द सरकार का कानूनी डंडा चलेगा।

Read More: पटरियों पर पानी भरने से इस रूट पर कई घंटे खड़ी रही गाड़ियां, कई ट्रेनें हुई रद्द

गौरतलब है कि हाल में ही जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री नेहरु को क्रिमिनल कहा था। जिस पर कांग्रेस ने पूरे देश में अपना विरोध जाहिर करते हुए शिवराज सिंह चौहान को घेरा था।

Read More: भारी बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, सीएम ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश