सामने आई केंद्र सरकार के खिलाफ मुख्यमंत्री की नाराजगी, कहा- अच्छा होगा हमारे राज्य को घोषित कर दें 'ट्रांसजेंडर' | Puducherry Chief Minister V. Narayanasamy says, I call Central Government atleast declare us as transgenders also

सामने आई केंद्र सरकार के खिलाफ मुख्यमंत्री की नाराजगी, कहा- अच्छा होगा हमारे राज्य को घोषित कर दें ‘ट्रांसजेंडर’

सामने आई केंद्र सरकार के खिलाफ मुख्यमंत्री की नाराजगी, कहा- अच्छा होगा हमारे राज्य को घोषित कर दें 'ट्रांसजेंडर'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : November 22, 2019/6:46 am IST

पुडुचेरी: केंद्र सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री के बीच कई अलग-अलग मुद्दों को लेकर लंबे समय से खींचतान लगातार जारी है। सीएम वी नारायणसामी की नाराजगी शुक्रवार को फूट पड़ा और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। बता दें केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच कभी योजनाओं को लागू करने तो कभी किसी आदेश को पलटने को लेकर खींचतान जारी है।

Read More: छत्तीसगढ़ में 82, 58 और 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण के लिए 6 को होगी सुनवाई

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा है कि ‘जीएसटी समेत कई योजनाओं के लिए केंद्र सरकार अपनी सुविधानुसार पुडुचेरी को ट्रीट कर रही है जबकि अन्य कार्यक्रमों के लिए पुडुचेरी के साथ केंद्रशासित प्रदेश जैसा व्यवहार किया जा रहा है। हम न तो यहां हैं और न वहां। इसलिए हम निवेदन करते हैं कि केंद्र सरकार पुडुचेरी को ‘ट्रांसजेंडर’ घोषित कर दे। हम एक अनिश्चित और जोखिम भरी स्थिति में हैं। सरकार के रवैये के कारण प्रशासन को कई सारी रुकावटों का सामना करना पड़ रहा है।’

Read More: धन कुबेर निकला पंचायत सचिव, 1 करोड़ की संपत्ती का खुलासा, 4 लाख नगद, 15 तोला सोना बरामद

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a>: Puducherry Chief Minister V. Narayanasamy says,&quot; Govt of India whenever it suits them… they treat us for their convenience as a state. I call them atleast declare us as transgenders also. We are neither here nor there. This is our position.&quot; <a href=”https://t.co/7XnnciSZ8J”>pic.twitter.com/7XnnciSZ8J</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1197559102332948480?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 21, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Read More: प्रेम विवाह पर नरेश टिकैत बोले- हम लाखों खर्च कर लड़कियों को पढ़ाएं और वो शादी कर ले अपनी मर्जी से, ये न हो पाएगा

गौरतलब है कि इससे पहले सीएम वी नारायणसामी ने राज्य की उप राज्यपाल किरण बेदी को तानाशाह करार दिया था। नारायणसामी ने किरण बेदी की आलोचना करते हुए कहा था कि ‘वह एक तानाशाह की तरह काम कर रही हैं और जर्मन तानाशाह ऐडॉल्फ हिटलर की बहन लगती हैं। वह मंत्रिमंडल के हर फैसले में बाधा बनकर खड़ी हो जाती हैं। जब भी मुझे किरण बेदी की ओर से हमारे फैसलों को नामंजूर करने से जुड़ी फाइलें मिलती हैं तो मेरा खून खौल उठता है और मैं झुंझला जाता हूं।’

Read More: IED की चपेट में आने से CRPF का जवान घायल, सर्चिंग के दौरान हुआ हादसा

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/pL6lwtFaC3M” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>