सिडनी टेस्ट में पुजारा का शतक, टीम इंडिया ने पहले दिन 4 विकेट खोकर बनाए 303 रन | Pujaras century in Sydney Test, Team India scored 303 runs losing 4 wickets on the first day

सिडनी टेस्ट में पुजारा का शतक, टीम इंडिया ने पहले दिन 4 विकेट खोकर बनाए 303 रन

सिडनी टेस्ट में पुजारा का शतक, टीम इंडिया ने पहले दिन 4 विकेट खोकर बनाए 303 रन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : January 3, 2019/9:45 am IST

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के चौथे और अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 303 रन बना लिए हैं। नए साल की शुरूआत पर चेतेश्वर पुजारा ने 250 गेंदों में 16 चौके की मदद से 130 रन बनाए। यह उनका इस सीरीज में तीसरा और टेस्ट कैरियर का 18वां शतक है। पुजारा ने 199 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। स्टंप्स के समय हनुमा विहारी 58 गेंदो में 5 चौके की मदद से 39 रन बनाकर नाबाद हैं।

पुजारा के अलावा मयंक अग्रवाल ने 77, कोहली ने 23 और रहाणे ने 18 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। स्टार्क, लायन ने 1-1 विकेट अपने नाम किए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में केएल राहुल के रूप में भारत को पहला झटका लगा। राहुल, हेजलवुड की गेंद पर शॉन मार्श के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद पुजारा और मयंक ने पारी संभाली। इसी बीच मयंक ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उनका टेस्ट में ये दूसरा अर्धशतक है। मयंक अग्रवाल को 77 रनों के निजी स्कोर पर नाथन लायन ने अपना शिकार बनाया। पुजारा और मयंक के बीच 116 रन की साझेदारी हुई।

इसके बाद कोहली और पुजारा ने टीम इंडिया की कमान संभाली लेकिन टी ब्रेक के बाद कोहली 23 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली के बाद मैदान पर आए रहाणे भी कुछ खास न कर सके और मिचेल स्टार्क की गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। पुजारा भारत की ओर से सबसे तेज 18 शतक बनाने के वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। पुजारा ने 114 पारियों में अपना 18वां टेस्ट शतक पूरा किया है। उनसे पहले सुनील गावस्कर ने 82 पारी, सचिन तेंदुलकर ने 99 पारी, कोहली ने 103 पारियों में अपना 18वां टेस्ट शतक पूरा किया है।

यह भी पढ़ें : शराबबंदी के सवाल पर बोले वित्त मंत्री- मुझे तो आय के स्त्रोत बढ़ाने हैं, आप बंद करने की बात कर रहे 

इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पहले नंबर पर कोहली 2014-15 सीरीज में 4 शतक, दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर 1977-78 सीरीज में 3 शतक लगाए हैं।