पुलवामा हमला, मप्र हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में रिव्यू पिटीशन दायर | Pulwama atack, review petition filed in Gwalior bench of MP High Court

पुलवामा हमला, मप्र हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में रिव्यू पिटीशन दायर

पुलवामा हमला, मप्र हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में रिव्यू पिटीशन दायर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : June 25, 2019/11:11 am IST

ग्वालियर। पुलवामा हमला मामले में हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में रिव्यू पिटीशन फाइल हुई है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि फॉटोकॉपी डॉक्यूमेंट एलाऊ किए जाएं। कहा गया है कि पुलवामा हमले में इंटेलिजेंस का फेलयुर सामने आया है।

याचिका में कहा गया है कि  ऐसे में इंटेलिजेंस के अफसरों दंडात्मक कार्रवाई की जाए। इस रिव्यू पिटीशन में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय, गृह सचिव भारत सरकार, सीआरपीएफ डीजी और रक्षा सलाहकार को पार्टी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : भीमा मंडावी मौत के मामले में HC का निर्देश, गृहमंत्री ने कहा- शासन को कोई झटका नहीं 

यह याचिका वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश बोहरे ने लगाई है। मामले में अगले हफ्ते सुनवाई होगी। बता दें कि इससे पहले दायर मूल याचिका में शहीद जवानों के परिजनों को 5-5 करोड़ रुपए, एक मकान, परिवार के सदस्य को नौकरी की मांग की गई थी।

 
Flowers