पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों में 12 यूपी से, योगी ने किया 25 लाख मुआवजा और नौकरी का ऐलान | Pulwama terror attack, 12 martyrs soldiers from up

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों में 12 यूपी से, योगी ने किया 25 लाख मुआवजा और नौकरी का ऐलान

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों में 12 यूपी से, योगी ने किया 25 लाख मुआवजा और नौकरी का ऐलान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : February 15, 2019/10:35 am IST

जम्मू। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों में 12 जवान उत्तर प्रदेश के हैं। यूपी के सीएम योगी ने शहीद जवानों के परिजनों को 25-25 लाख रूपए मुआवजे का ऐलान किया है। इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की गई। योगी आदित्यनाथ ने आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के वीर जवानों की शहादत पर उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

पढ़ें-IBC-24पीएम की अगवानी के लिए नहीं पहुंचा कोई मंत्री, पूर्व कैबिनेट मंत्री पवैया ने बताया 

गृह विभाग की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक चंदौली के अवधेश कुमार यादव
महाराजगंज के पंकज कुमार त्रिपाठी
शामली के अमित कुमार
शामली के ही प्रदीप कुमार
देवरिया के विजय कुमार मौर्य
मैनपुरी के राम वकील
इलाहाबाद के महेश कुमार
वाराणसी के रमेश यादव
आगरा के कौशल कुमार रावत
कन्नौज के प्रदीप सिंह
कानपुर देहात के श्याम बाबू
उन्नाव के अजित कुमार आजाद

पढ़ें-IBC-244500 सौ साल पुराना कंकाल मिला, महाभारत काल के होने का दावा

गौरतलब है पुलवामा के अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में गुरुवार आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों से भरी बस को निशाना बनाया। हमले में करीब 350 किलो आईइडी का इस्तेमाल हुआ। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मदने हमले की जिम्मेदारी ली और इसे आत्मघाती बताया। हमले में 37 जवान शहीद हो गए। हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है।

 
Flowers