बीजेपी को ज्यादा सीटें मिलने पर पिनके पुनिया, बोले- बीजेपी ने की ईवीएम टेंपरिंग | Punia On BJP:

बीजेपी को ज्यादा सीटें मिलने पर पिनके पुनिया, बोले- बीजेपी ने की ईवीएम टेंपरिंग

बीजेपी को ज्यादा सीटें मिलने पर पिनके पुनिया, बोले- बीजेपी ने की ईवीएम टेंपरिंग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : May 15, 2018/3:34 pm IST

रायपुर। कर्नाटक के कुरुक्षेत्र में बीजेपी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। विधानसभा चुनाव में कोई पार्टी बहुमत में नहीं आई है। लेकिन बीजेपी को ज्यादा सीट मिलने पर कांग्रेस नेता बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में सत्ता की जंग, बीजेपी-कांग्रेस के नेता पहुंचे राजभवन

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया की माने तो बीजेपी को ज्यादा सीट ईवीएम टेंपरिंग करने से मिली है। पुनिया ने चुनाव आयोग से इसकी जांच कराने की मांग की है। पुनिया ने कहा है कि कांग्रेस सहित कई पार्टियां बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करती है। लेकिन बीजेपी ये होने नहीं देती। 

ये भी पढ़ें-वाराणसी में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन पुल गिरा, दर्जनों के दबने की आशंका

छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव में पुनिया ने कांग्रेस को बहुमत के साथ आने का दावा किया है। पुनिया ने कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मजबूत है। सौ प्रतिशत विश्वास है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ जीतेगी। इसलिए किसी पार्टी से गठबंधन करने का सवाल ही नहीं उठता। पुनिया ने कहा सीएम हमारी विकास खोजो अभियान से घबरा गए हैं। इसिलए पूरे विकास यात्रा के दौरान केवल कांग्रेसियों का नाम लेते रहे। 

 

वेब डेस्क, IBC24