साध्वी को 'सजा', लोगों को स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित करें, झाड़ू लगाने के भी आदेश, पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट पर उठाई थी उंगली | punishment to sadhwai pragya for targets on swachhata abhiyan

साध्वी को ‘सजा’, लोगों को स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित करें, झाड़ू लगाने के भी आदेश, पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट पर उठाई थी उंगली

साध्वी को 'सजा', लोगों को स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित करें, झाड़ू लगाने के भी आदेश, पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट पर उठाई थी उंगली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : July 24, 2019/2:42 am IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर कटाक्ष करने पर भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा को अनोखी सजा सुनाई गई है। साध्वी को केंद्रीय संगठन ने आदेश दिया है कि भोपाल में वे लोगों को स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित करें। साध्वी को स्वच्छता अभियान से जोड़ते हुए उन्हें झाड़ू लगाने के भी आदेश दिए गए हैं।

पढ़ें- कर्नाटक सरकार गिरने के बाद आज विधानसभा में जमकर हंग…

बता दें हाल में सीहोर में साध्वी ने बेतुका बयान दिया था। साध्वी ने कहा था कि वो झाड़ू लगाने के लिए सांसद नहीं बनी हूं। साध्वी प्रज्ञा के इस बयान के बाद अमित शाह ने उन्हें तलब किया था। उनके बयान के आधार पर ही उन्हें स्वच्छता अभियान से जोड़कर ये जिम्मेदारी दी गई है।

पढ़ें- चंद्रयान-2 की सफल उड़ान में जानिए प्रदेश के इस युवा वैज्ञानिक का योगदान, अब इस मिशन में जुटे प्रियांशु

रविवार को मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि उन्हें नालियां और शौचालयों को साफ करने के लिए सांसद नहीं चुना गया। इस बयान के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जोरदार हमला किया था। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को चैलेंज कर रही हैं। वह यह बता रही हैं कि वह अपर कास्ट की है और जो टॉयलेट साफ करते हैं वो उनके बराबर नहीं है।

बॉडी बिल्डिंग में निशा ने बढ़ाया देश का मान

 
Flowers