अजीत जोगी और रमन सिंह के बयान पर पुनिया का पलटवार | Puniya Counterattack on the statement of Ajit Jogi and Raman Singh

अजीत जोगी और रमन सिंह के बयान पर पुनिया का पलटवार

अजीत जोगी और रमन सिंह के बयान पर पुनिया का पलटवार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : December 11, 2017/2:28 pm IST

कांग्रेस की पदयात्रा में भाग लेने रायपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने मुख्यमंत्री द्वारा जनता कांग्रेस को तीसरी शक्ति बताने वाले बयान पर पलट वार किया है। पुनिया ने कहा है की ‘जिन्हें जो बोलना है वो वह बोले, भाजपा और जनता कांग्रेस आपस ने निर्णय लेते रहे है और जो बोलना है बोले, इससे हमें फर्क नहीं पड़ता, हमें पता है हम दूसरों से आगे हैं और आगे रहेंगे।

पुलिस वैन में हुए दुष्कर्म के आरोपी आरक्षक को खास सुविधा

वो लोग आपस में लड़ते रहें कि कौन नंबर एक है और कौन नंबर दो पर है। इस बयान से पुनिया ने अजीत जोगी के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें जोगी ने कहा था की उनकी टक्कर सिर्फ भाजपा से है। बता दें की कांग्रेसी मंगलवार से शिवरीनारायण से पदयात्रा की शुरूआत कर रहे हैं, जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होंगे। शिवरीनारायण से शुरू होकर ये पदयात्रा रायगढ़ के नंदेली में खत्म होगी।

नान घोटाले की स्वतंत्र जांच की मांग पर बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई

इस यात्रा के शुभारंभ मौके पर प्रदेश प्रभारी सहित दोनों सचिव और कांग्रेस के कई सीनियर लीडर मौजूद रहेंगे वहीं इस रैली के पहले मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मरवाही में कहा था कि जोगी कांग्रेस तेजी से उभर रही है, और तीसरी शक्ति के रूप में सामने आयी है।

 

वेब डेस्क, IBC24