दिल्ली की सीमा पर आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी, पंजाब के मुख्यमंत्री ने किया ऐलान | Punjab Government we'll provide govt job to one family member of those from Punjab who die in agitation at Delhi borders

दिल्ली की सीमा पर आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी, पंजाब के मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

दिल्ली की सीमा पर आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी, पंजाब के मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : January 22, 2021/2:50 pm IST

चंडीगढ़ः मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले 58 दिनों से लगातार जारी है। पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के किसानों का जत्था देश की राजधानी दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर सरकार और किसानों के बीच 11वें दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। इन सब के बीच पंजाब सरकार ने आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है।

Read More: रेलवे ने 1 फरवरी से सभी पैसेंजर, लोकल और यात्री स्पेशल ट्रेन चालू करने का किया ऐलान? जानिए क्या है हकीकत

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि मुझे रिपोर्ट मिली है कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में 76 किसानों का निधन हो चुका है। आज, मैं घोषणा करता हूं कि हम पंजाब के एक परिवार के सदस्य को नौकरी देंगे, जो दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन में मर जाते हैं।

Read More: पराली के बदले किसानों को मिलेंगे पैसे, आय दोगुनी करने योगी सरकार की अनूठी पहल, जारी हुआ रेट लिस्ट

ज्ञात हो कि आज भी सरकार और किसान संगठनों के बीच बैठक हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। बैठक के दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि नए कृषि कानूनों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। कानूनों को 18 महीने तक टालने के अलावा इससे बेहतर विकल्प और कुछ नहीं दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमने अपनी तरफ से बेहतर प्रस्ताव दिया था, अगर किसानों के पास इससे अच्छा कोई प्रस्ताव है तो उसे लेकर आएं।

Read More: छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया टाइम टेबल..देखिए

सरकार की तरफ से कहा गया कि 1.5 साल की जगह 2 साल तक कृषि क़ानूनों को स्थगित करके चर्चा की जा सकती है। उन्होंने कहा अगर इस प्रस्ताव पर किसान तैयार हैं तो कल फिर से बात की जा सकती है, कोई अन्य प्रस्ताव सरकार ने नहीं दिया।

Read More: 7 सूत्रीय मांग को लेकर भाजपा का प्रदर्शन, कलेक्टोरेट घेराव करने निकले भाजपाइयों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा हुए जख्मी

 

 
Flowers