स्वास्थ्य विभाग में मल्टीविटामिन सिरप खरीदी में गड़बड़ी, एसीबी ने शुरु की जांच | purchase of multivitamin syrup in the health department acb starts investigation

स्वास्थ्य विभाग में मल्टीविटामिन सिरप खरीदी में गड़बड़ी, एसीबी ने शुरु की जांच

स्वास्थ्य विभाग में मल्टीविटामिन सिरप खरीदी में गड़बड़ी, एसीबी ने शुरु की जांच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : May 14, 2019/2:35 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में करीब साढ़े 13 करोड़ की मल्टीविटामिन सिरप खरीदी में कथित गड़बड़ी की जांच शुरू हो गई है। एसीबी के साथ विभागीय स्तर पर भी जांच की जा रही है। एसीबी ने शिकायतकर्ता को बयान के लिए 15 मई को बुलाया है। स्वास्थ्य विभाग ने सिरप खरीदी संबंधी पूरी रिपोर्ट मंगाकर उसे शासन को भेज दी है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड(सीसीएमएससी) द्वारा मेडिकल सामग्री-दवा सप्लाई करने वाली धमतरी की नाहर मेडिकल एजेंसी से मल्टी विटामिन सिरप की खरीदी की गई थी। बिना जरुरत की हुई खरीदी में दोनों में मिलीभगत का आरोप है। एसीबी ने सिरप खरीदी में गड़बड़ी के मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें :  दुष्कर्म पीड़िता ने न्याय के लिए हाईकोर्ट में लगाई गुहार, खुद ही की अपने केस की पैरवी 

दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने भी सीएस से शिकायत के बाद अपनी जांच शुरू कर दी है। खरीदी से संबंधित रिपोर्ट मंगाकर ली गई है। इतना ही नहीं, उसकी शासन स्तर पर जांच भी की जा रही है।