प्यारे मियां यौन शोषण कांड में पीड़िता की मौत, प्रशासन पर सीधे श्मशान ले जाकर अंतिम संस्कार के आरोप, मुख्ममंत्री ने दिए SIT जांच के निर्देश | Pyare Mian: Death of the victim in sexual exploitation, allegations of funeral by taking administration directly to the crematorium

प्यारे मियां यौन शोषण कांड में पीड़िता की मौत, प्रशासन पर सीधे श्मशान ले जाकर अंतिम संस्कार के आरोप, मुख्ममंत्री ने दिए SIT जांच के निर्देश

प्यारे मियां यौन शोषण कांड में पीड़िता की मौत, प्रशासन पर सीधे श्मशान ले जाकर अंतिम संस्कार के आरोप, मुख्ममंत्री ने दिए SIT जांच के निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : January 22, 2021/6:54 am IST

भोपाल। प्यारे मियां यौन शोषण कांड में पीड़िता की मौत के मामले में शिवराज सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है। शिवराज सिंह सरकार ने इस मामले की एसआईटी जांच कराने की बात कही है। पीड़िता की मौत के मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है।

ये भी पढ़ेंः 6वीं की छात्रा को ड्रग देकर कई बार किया दुष्कर्म, एक युवती ने भी दिया साथ, पुलिस ने 3 आरोपियों को…

बता दें कि पीड़िता ने बालिका गृह में जहर खा ली थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है, मौत के बाद पुलिस और प्रशासन ने सीधे श्मशान ले जाकर पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया था। परिजनों ने शव को घर नहीं ले जाने के गंभीर आरोप प्रशासन पर लगाए थे।

ये भी पढ़ेंः शिवराज सरकार में भांजियां कहीं भी सुरक्षित नहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ …

वहीं इस मामले में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर सवाल उठाए थे। वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। जिसके बाद अब पूरी घटना की एसआईटी जांच होगी, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि प्यारे मियां यौन शोषण कांड में पीड़िता की मौत की हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़िता की मौत के बाद एसआईटी जांच के निर्देश दिए हैं।

 
Flowers