राहुल की सभा में नई अड़चन:17 मई को बुलाई गई सरपंचों की मीटिंग, कांग्रेस ने बताया साजिश | Rahul CG Tour:

राहुल की सभा में नई अड़चन:17 मई को बुलाई गई सरपंचों की मीटिंग, कांग्रेस ने बताया साजिश

राहुल की सभा में नई अड़चन:17 मई को बुलाई गई सरपंचों की मीटिंग, कांग्रेस ने बताया साजिश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : May 16, 2018/8:01 am IST

रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर नए-नए पेंच फंसते जा रहे हैं। इसी कड़ी में 17 मई को सरगुजा ज़िले के सीतापुर में राहुल के कार्यक्रम को लेकर नई अड़चन आ गई है। दरअसल 17 मई को ही सरगुजा ज़िला प्रशासन ने अंबिकापुर में सरपंचों की मीटिंग बुलाई है, जिसमें सभी सरपंचों को अनिवार्य रूप से शामिल होने कहा गया है।

ये भी पढ़ें- पीसीसी चीफ बघेल के पिता हार गए कानूनी लड़ाई, साबित नहीं कर पाए 20 एकड़ जमीन पैतृक

कांग्रेस ने राहुल गांधी के कार्यक्रम को किसान आदिवासी सम्मेलन का नाम दिया है, लिहाज़ा कांग्रेस को इस बात की चिंता है, कि सरपंचों के मीटिंग में चले जाने से सभा में भीड़ जुटाने में परेशानी होगी। हालांकि आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत भगत का दावा है, कि राहुल की सभा में कम से कम 50 हज़ार लोग मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें-कर्नाटक में सरकार बनाने का नाटक, बीजेपी विधायक दल के नेता बने येदियुरप्पा

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव और अमरजीत भगत ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सरपंचों की मीटिंग को रिशेड्यूल करने की मांग भी की है। कांग्रेस का ये आरोप भी है, कि राहुल गांधी के दौरे को प्रभावित करने के लिए जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है।  

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers