15 मार्च को राहुल गांधी आ सकते हैं छत्तीसगढ़, यूनिवर्सल हेल्थ को लेकर सेमीनार में होंगे शामिल | Rahul Gandhi can come to Chhattisgarh on March 15

15 मार्च को राहुल गांधी आ सकते हैं छत्तीसगढ़, यूनिवर्सल हेल्थ को लेकर सेमीनार में होंगे शामिल

15 मार्च को राहुल गांधी आ सकते हैं छत्तीसगढ़, यूनिवर्सल हेल्थ को लेकर सेमीनार में होंगे शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : March 12, 2019/8:20 am IST

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस सप्ताह छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। 15 मार्च को रायपुर में यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को लेकर एक सेमीनार का आयोजन रखा गया है। इस सेमीनार में शामिल होने राहुल गांधी आ सकते हैं।

सेमीनार में शामिल होने के साथ ही वे लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस से रिपोर्ट भी ले सकते हैं। इस सेमीनार का आयोजन प्रदेश कांग्रेस कमेटी ही कर रही है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को लेकर जो रिपोर्ट तैयार की है, वह भी इस दौरान राहुल गांधी को सौंपी जाएगी।

यह भी पढ़ें :  विक्रम उसेंडी की चुनौती,नई टीम बनाने का नहीं बचा वक्त,कौशिक की टीम के साथ उतरेंगे मैदान पर 

बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने वचनपत्र में यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम का वादा किया था। सरकार गठन के बाद स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के नेतृत्व में विभाग के अफसरों की एक टीम इस स्कीम का अध्ययन करने के लिए थाईलैंड यात्रा पर भी गई थी।