राहुल गांधी देश के भावी प्रधानमंत्री, राहुल के सामने कमलनाथ ने आभार सम्मेलन में किया ऐलान | Rahul Gandhi is the future Prime Minister of the country

राहुल गांधी देश के भावी प्रधानमंत्री, राहुल के सामने कमलनाथ ने आभार सम्मेलन में किया ऐलान

राहुल गांधी देश के भावी प्रधानमंत्री, राहुल के सामने कमलनाथ ने आभार सम्मेलन में किया ऐलान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : February 9, 2019/4:18 am IST

भोपाल: राजधानी के जंबूरी मैदान में आयोजित आभार सम्मेलन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में अपनी सरकार का जमकर गुणगान किया आभार सम्मेलन में जनता के साथ राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री बताते हुए खुद को सीएम बनाने का भी आभार जता दिया, उन्होंने राहुल की मौजूदगी में ही कहा, ‘अभी मध्य प्रदेश की जनता ने राज्य विधानसभा में कांग्रेस का झंडा फहराया है, अगली लोकसभा में भी राज्य की जनता कांग्रेस का झंडा फहराएगी। राहुल गांधी देश के भावी प्रधानमंत्री हैं, देश के नौजवान, किसान, महिलाओं को तो इंतजार है कि कितनी जल्दी बीजेपी की मोदी नेतृत्व वाली सरकार को विदा करें।’

ये भी पढ़ें- राहुल का मोदी सरकार पर तंज,कहा- एक घंटे के भाषण में राफेल पर एक मिनट भी

कमलनाथ ने अपनी सरकार के लगभग डेढ़ महीनों के कार्यकाल का लेखा-जोखा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने पेश किया। उन्होंने कहा, ‘मंत्रिमंडल को शपथ लिए 45 दिन हुए हैं। इनमें से मैं आठ दिन बाहर रहा और 37 दिन भोपाल में रहा। इस अवधि में किसानों के कर्ज माफ किए गए, युवाओं को रोजगार की पहल की, कन्या विवाह योजना की रकम बढ़ाई।’आगामी योजनाओं का जिक्र करते हुए कमलनाथ ने कहा, कि मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने ‘नौजवानों को रोजगार देने की पहल की है। युवा स्वाभिमान योजना शुरू कर रहे हैं। राज्य में निवेश लाने के प्रयास सरकार की नीयत से होता है। निवेशकों में विश्वास हो, बीते 15 सालों में जितने उद्योग आते नहीं थे, उससे ज्यादा बंद हो जाते थे। वर्तमान सरकार वह विश्वास का माहौल बनाएगी, ताकि निवेश आए।’

ये भी पढ़ें- राजधानी सहित पूरे छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव, बूंदाबांदी के बीच शीतलहर से बढ़ी

कमलनाथ ने किसानों की कर्जमाफी का जिक्र करते हुए कहा, ‘राज्य के 45 लाख किसानों का कर्ज माफ होगा। इनमें 32 लाख छोटे किसान होंगे, जिनकी जमीन दो हेक्टेयर तक है। इंदिरा गृह ज्योति योजना में 100 यूनिट बिजली की खपत पर 200 रुपये देने होते थे, अब 100 यूनिट पर 100 रुपये ही देने होंगे। इससे 62 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इसी तरह किसानों को 1,400 रुपये के स्थान पर 700 रुपये ही देने होंगे।’ कांग्रेस के सत्ता में आने के दौरान के हालात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘जब कांग्रेस सत्ता में आई तब कई बड़ी चुनौतियां थीं। प्रदेश की तिजोरी खाली थी, व्यवस्था पूरी तरह चौपट थी, दुष्कर्म, बेरोजगारी, किसान आत्महत्या के मामले में राज्य नंबर एक पर था। इन चुनौतियों से निपटने के लिए कांग्रेस ने पहल की है।’

ये भी पढ़ें- शारदा चिटफंड मामला, सीबीआई आज शिलांग में करेगी पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ

कमलनाथ ने आगे कहा, ‘अभी तो सरकार को 45 दिन ही हुए हैं। राज्य के लोगों के चेहरों की मायूसी दूर कर मुस्कान लाना है। लोग वादों और वचन की बात करते हैं, 100 दिन तो पूरे होने दीजिए, स्थितियां बदल जाएंगी। बीजेपी और कांग्रेस में अंतर नजर आएगा। बीजेपी की तरह यह घोषणा करने वाली सरकार नहीं है।’ वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्ययप्रदेश में कमलनाथ सरकार का गुणगान किया।