10 अगस्त की दोपहर आएंगे राहुल, कांग्रेस के नए कार्यालय के उद्घाटन के बाद शाम को वापसी | Rahul Gandhi Raipur Tour :

10 अगस्त की दोपहर आएंगे राहुल, कांग्रेस के नए कार्यालय के उद्घाटन के बाद शाम को वापसी

10 अगस्त की दोपहर आएंगे राहुल, कांग्रेस के नए कार्यालय के उद्घाटन के बाद शाम को वापसी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : August 7, 2018/7:56 am IST

रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एकदिवसीय रायपुर प्रवास की तैयारियां पार्टी जोरों से कर रही है। राहुल 10 अगस्त की दोपहर 2 बजे नियमित विमान से रायपुर आएंगे। शंकर नगर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने के बाद वे वहीं कांग्रेस के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद वे शाम 7 बजे दिल्ली लौट जाएंगे।

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस का शंकर नगर में नया कार्यालय भवन बनकर तैयार है। इसे राजीव भवन नाम दिया गया है। इसका निर्माण 2015 में शुरु हुआ था। 10 अगस्त को राहुल गांधी द्वारा इसका उद्घाटन करने के बाद पीसीसी की गतिविधियां इसी नए भवन से संचालित होंगी, जबकि पुराना कांग्रेस भवन जिला, शहर और ग्रामीण कांग्रेस को दे दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : सातवें वेतन आयोग से केंद्रीय कर्मचारियों को कितना होगा लाभ

कांग्रेस इस वर्ष के आखिर में होने वाला विधानसभा चुनाव नए भवन से ही लड़ेगी। इसे देखते हुए वहां बकायदा वार रुम भी बनाया गया है। इसके अलावा सर्वसुविधायुक्त इस नए भवन में मीटिंग्स हॉल, सभी पदाधिकारियों से लेकर मोर्चा प्रकोष्ठ के लिए भी अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं।

वेब डेस्क, IBC24