राहुल गांधी ने किया ट्वीट, अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है, जिससे कोरोना फैला | Rahul Gandhi tweeted Unplanned lockdown is a product of a person's ego, causing the corona to spread

राहुल गांधी ने किया ट्वीट, अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है, जिससे कोरोना फैला

राहुल गांधी ने किया ट्वीट, अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है, जिससे कोरोना फैला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : September 14, 2020/7:51 am IST

नई दिल्ली । देश में हर दिन अब 90 हजार से अधिक मामले कोरोना वायरस के आ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमण का संकट लगातार गहराता जा रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर ताजा हमला बोला है।

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर से बाहर की जेलों में बंद कश्मीरी रिहा किये जाएं: इल्ति…

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना संक्रमण का आंकड़ा इस हफ्ते 50 लाख को पार कर जाएगा और एक्टिव केस भी दस लाख से अधिक हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- 2021 की पहली तिमाही तक आ जाएगी कोरोना की वैक्सीन…पहला टीका मैं लग…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है, जिससे कोरोना देशभर में फैल गया, राहुल ने लिखा कि मोदी सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए यानी अपनी जान ख़ुद ही बचा लीजिए क्योंकि PM मोर के साथ व्यस्त हैं।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">कोरोना संक्रमण के
आँकड़े इस हफ़्ते 50 लाख और ऐक्टिव केस 10 लाख पार हो
जाएँगे।<br><br>अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन
है जिससे कोरोना देशभर में फैल गया।<br><br>मोदी सरकार ने कहा
आत्मनिर्भर बनिए यानि अपनी जान ख़ुद ही बचा लीजिए क्योंकि PM मोर के साथ
व्यस्त हैं।</p>&mdash; Rahul Gandhi (@RahulGandhi) <a
href="https://twitter.com/RahulGandhi/status/1305347232070209538?ref_src=twsrc%5Etfw">September
14, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>