राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा खाली करो सिंहासन | Rahul Gandhi's attack on Modi government, said khali karo sinhasan

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा खाली करो सिंहासन

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा खाली करो सिंहासन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : November 5, 2017/9:30 am IST

 

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार का हमला बोला है। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउं से सिंहासन खाली करने की मांग करते हुए लिखा, महंगी गैस, महंगा राशन, बंद करें खोखला भाषण, दाम बांधो, काम दो, वर्ना खाली करो सिंहासन।

दरअसल गुजरात में पिछले 22 सालों से सत्ता पर काबिज भाजपा को चुनौती देने के लिए राहुल गांधी ने लगातार हमलावर रूख अख्तयार कर रखा है। इस दौरान वे कई बार अपनी चुनावी रैलियों में बीजेपी के विकास को खोखला बता चुका है। उन्होंने  विकास को पागल करार देते हुए विकास पागल हो चुका है जैसे बयान दिए है।

गुजरात चुनाव में नया वीडियो वायरल, मोदी के गीत गा रहा विकास

बीजेपी को घेरने की कोशिश में उन्होंने केंद्र द्वारा लागू किए गए जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्ट नाम दे दिया। इसी के साथ उन्होंने नोटबंदी और मंहगाई जैसे मुद्दों पर भी सरकार को जमकर घेरा है। अब सिंहासन खाली करो का नारा देकर वे गुजरात में जारी सत्ता का सूखा खत्म करना चाहते है।