''जय शाह- 'जादा' खा गया. आप चौकीदार थे या भागीदार? कुछ तो बोलिए'' | rahul gandhi's statement on prime minister modi

”जय शाह- ‘जादा’ खा गया. आप चौकीदार थे या भागीदार? कुछ तो बोलिए”

''जय शाह- 'जादा' खा गया. आप चौकीदार थे या भागीदार? कुछ तो बोलिए''

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : October 9, 2017/1:07 pm IST

 

अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी का मुनाफा एक साल में 50 हजार से 80 करोड़ रुपए तक पहुंचने का दावा एक वेबसाइट कंपनी ने किया था. जिसके बाद से बीजेपी वेबसाइट पर हमलावर हो गई है, और वह वेबसाइट पर क्रिमिनल डिफेमेशन का केस करने की बात कह रही है. 

जिस पार्टी के नेता राहुल गांधी उस पर क्या कहूं ?

वहीं इस सबके बीच कांग्रेस को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है. तो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी पर निशाना साधे बिना कैसे रह सकते हैं. तो उन्होंने बिना देर किए फौरन अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दिया, जिसमें कहा गया है, मोदीजी, जय शाह- ‘जादा’ खा गया. आप चौकीदार थे या भागीदार? कुछ तो बोलिए.

राहुल गांधी ने किया इंदिरा कैंटीन का उद्घाटन, बोल गए अम्मा कैंटीन

इस ट्वीट के ज़रिए राहुल गांधी ने इस पूरे मामले में पीएम मोदी की अभी तक की चुप्पी पर सवाल उठाया है. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने पीएम मोदी के शब्द चौकीदार पर भी प्रहार किया है. इस शब्द का प्रयोग नरेंद्र मोदी ने 2014 के चुनाव प्रचार के दौरान किया था. रिपोर्ट के बाद जहां बीजेपी वेबसाइट पर हमलावर है और कह रही है कि शाह के बेटे वेबसाइट पर क्रिमिनल डिफेमेशन का केस करेंगे. 

 

वेब डेस्क, IBC24