'चौकीदार' बयान पर बढ़ सकती हैं राहुल की मुश्किलें, जवाब से संतुष्ट नहीं सुप्रीम कोर्ट, उठाया ये कदम | Rahul's troubles can increase on the statement of chaukeedaar chor hai Supreme Court not satisfied with reply

‘चौकीदार’ बयान पर बढ़ सकती हैं राहुल की मुश्किलें, जवाब से संतुष्ट नहीं सुप्रीम कोर्ट, उठाया ये कदम

'चौकीदार' बयान पर बढ़ सकती हैं राहुल की मुश्किलें, जवाब से संतुष्ट नहीं सुप्रीम कोर्ट, उठाया ये कदम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : April 23, 2019/9:28 am IST

नई दिल्ली। चौकीदार चोर बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ आपराधिक अवमानना का नोटिस जारी किया है। राहुल गांधी के खेद प्रकट करने के जवाब से संतुष्ट ना होने पर कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। बता दें कि राहुल गांधी ने उच्चतम न्यायालय को कोड करते हुए एक जनसभा में कहा था कि कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार चोर है। उनके इस बयान पर सुप्रीम कोर्ट की वकील और बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने उनके खिलाफ कोर्ट की आदेश की गलत व्याख्या करने के आरोप में अवमानना पिटीशन दाखिल की है । राहुल गांधी ने इसके जवाब में अपने इस बयान के लिए खेद जताया था। उच्चतम न्यायालय ने उनके खेद जताने को नाकाफी माना है। कोर्ट ने राहुल गांधी को आपराधिक अवमानना का नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है।

ये भी पढ़ें- शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- साध्वी का नाम सुनते ही इनके पैरों तले जमीन

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आपराधिक अवमानना का नोटिस जारी किया। 30 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी। राहुल गांधी ने माफी जरुर  मांग ली है लेकिन उनकी ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा 18 महीने से चौकीदार चोर है का कैंपेन चल रहा है। हम अपनी बात पर अभी भी कायम हैं कि चौकीदार चोर है। वहीं चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने मीनाक्षी लेखी के वकील को कहा कि राहुल गांधी के हलफ़नामे में अपना जवाब दाखिल करें  वह राहुल गांधी के जवाब से संतुष्ट हैं या नहीं। वहीं मीनाक्षी लेखी की ओर से पेश वरिष्ठ वकीलल मुकुल रोहतगी ने कहा राहुल गांधी ने स्वीकार किया है कि उनका बयान गलत है और कोर्ट ने कभी नहीं कहा कि चौकीदार चोर है। मुकुल रोहतगी ने कहा कि राहुल गांधी ने खेद शब्द को ब्रेकिट में लिखा है। हमारे हिसाब से ये कोई माफीनामा नहीं है।

Question 1 – https://www.ibc24.in/poll/india-pm Question 2 – https://www.ibc24.in/poll/india-govt Question 3 – https://www.ibc24.in/poll/india-mandate Question 4 – https://www.ibc24.in/poll/chaukidar-india Question 5 – https://www.ibc24.in/poll/cg-bjp-mla Question 6 – https://www.ibc24.in/poll/cg-congress Question 7 – https://www.ibc24.in/poll/mahagathbandhan Question 8 – https://www.ibc24.in/poll/rafel-congress Question 9 – https://www.ibc24.in/poll/air-strike Question 10 – https://www.ibc24.in/poll/bjp-bangal Question 11 – https://www.ibc24.in/poll/ram-mandir Question 12 – https://www.ibc24.in/poll/kashmir-bjp Question 13 – https://www.ibc24.in/poll/terror-bjp Question 14 – https://www.ibc24.in/poll/bjp-cg-mp