स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के गोदाम में खाद्य विभाग की दबिश, पकड़ में आया कांच मिला चावल | raid in the Warehouse of State Warehousing Corporation of Food Department

स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के गोदाम में खाद्य विभाग की दबिश, पकड़ में आया कांच मिला चावल

स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के गोदाम में खाद्य विभाग की दबिश, पकड़ में आया कांच मिला चावल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : June 19, 2019/4:05 pm IST

दुर्ग। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल के भंडारण में बड़ी खामियां पाई गई हैं। जब बुधवार को खाद्य विभाग ने छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के गोडाउन में दबिश दी तो यह खामियां सामने आईं।

खाद्य विभाग ने कांच युक्त चावल के स्टॉक को पकड़ा है। यह कांच मिश्रित चावल 20 बोरों में भरा था। बताया जा रहा है कि वेयर हाउस प्रबंधक पिछले 2 माह से चावल में से कांच छन्नी से अलग करवा रहा था। खाद्य विभाग के टीम ने सैम्पल कलेक्ट कर बयान दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : एक राष्ट्र-एक चुनाव पर बनेगी समिति, निश्चित समय-सीमा में देगी रिपोर्ट 

इसके बाद अब रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी और दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई होगी। बता दें कि पीडीएस के तहत मिलने वाले चावल की क्वालिटी को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें सामने आ चुकी है। कुछ अरसा पहले यह भी शिकायत आई थी कि चावल में तय मात्रा से ज्यादा कनकी मिलाई जा रही है।

 
Flowers