छोटे से गांव में 22 वर्षों से हो रही अंतर्राज्यीय वालीबॉल प्रतियोगिता! वाराणसी को हराकर बिलासपुर ने जीता फाइनल, विधायक ने की मिनी स्टेडियम की घोषणा | Railway Bilaspur won the final title by defeating Varanasi, the inter-state volleyball competition

छोटे से गांव में 22 वर्षों से हो रही अंतर्राज्यीय वालीबॉल प्रतियोगिता! वाराणसी को हराकर बिलासपुर ने जीता फाइनल, विधायक ने की मिनी स्टेडियम की घोषणा

छोटे से गांव में 22 वर्षों से हो रही अंतर्राज्यीय वालीबॉल प्रतियोगिता! वाराणसी को हराकर बिलासपुर ने जीता फाइनल, विधायक ने की मिनी स्टेडियम की घोषणा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : January 22, 2021/8:21 am IST

कोरिया। जिले के भरतपुर विकासखण्ड का एक छोटा सा गांव है डोमहरा । यहां पिछले 22 वर्षों से अंतर्राज्यीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सद्गुरु क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में छतीसगढ़, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र की टीमें भाग लेती हैं। दो दिनों तक चलने वाला यह आयोजन इस वर्ष भी हुआ जिसमें बारह टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला बिलासपुर और वाराणसी के बीच खेला गया जिसमें रेलवे बिलासपुर की टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए वाराणसी को शिकस्त देकर विजेता बनी।

ये भी पढ़ेंः रंकीरेड्डी एवं पोनप्पा की जोड़ी उलटफेर कर थाईलैंड ओपन के मिश्रित युगल के सेमी…

विजेता और उपविजेता टीम को कप और नगद राशि से सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित विधायक गुलाब कमरो ने दोनो टीम को बधाई देते हुए आने वाले समय में इस आयोजन को शासन प्रशासन के सहयोग से किये जाने की बात कही । साथ ही मिनी स्टेडियम बनवाने और लाइट की व्यवस्था करवाने की घोषणा की। विजेता टीम के कप्तान ललित ने भी आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर मिश्रा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह विधायक प्रतिनिधि अंकुर सिंह, समाज सेवी राजेश मिश्रा, सरपंच प्रीतम सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे । खेल को देखने देर रात तक ग्रामीण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः कैरी, कोल्टर-नाइल आईपीएल फ्रेंचाइजी से रिलीज किये जाने पर आश्चर्यचक…