आरआरबी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की डिटेल्स ऑन लाइन, ऐसे कर सकते हैं चेक | Railway Group D Exam:

आरआरबी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की डिटेल्स ऑन लाइन, ऐसे कर सकते हैं चेक

आरआरबी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की डिटेल्स ऑन लाइन, ऐसे कर सकते हैं चेक

:   Modified Date:  November 28, 2022 / 09:20 PM IST, Published Date : October 23, 2018/7:28 am IST

डेस्क। आरआरबी रेलवे ग्रुप डी की 17 दिसंबर को होने वाले एग्जाम्स की सिटी और डेट डिटेल्स अब ऑन लाईन हो चुकी है। परीक्षार्थी इसे www.rrbahmedabad.gov.in; www.rrbajmer.gov.in या www.rrbald.nic.in पर चेक कर सकते है। होम पेज पर आपको ” click here to down load e-call letter, exam city,date dvice and SC,ST travel Authority for CBT for level-1 post under CEN 02/2018″ लिंक पर क्लिक करना होगा।

पढ़ें- जनसंपर्क के दौरान जीतू पटवारी का बयान, कहा- पार्टी तेल लेने जाए.. आप मुझे वोट देना

अपनी युजर आई़डी डालें और पासवर्ड डालकर लाईन करें फिर आप डिटेल्स चेक कर सकते हैं। RRB GROUP D में भर्ती के लिये पहले स्टेप में कम्प्यूटर आधारित परीक्षा यानी ऑनलाईन परीक्षा 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच हुई थी। ईसके बाद परीक्षा 21 अक्टूबर से शुरु होगई है। RRB Group D CPC में मेट्रिक्स लेवल 1 के 62904 पदों पर नियुक्ति होगा। चयनित उम्मीदवीरों का पे- रकेल 18000 रुपये प्रतिमाह होगा।

वेब डेस्क, IBC24

 

 
Flowers