रेलवे में फिर इतने पदों पर होंगी भर्तियां, जानिए कितनी होगी सैलरी | Railway Recruitment 2018:

रेलवे में फिर इतने पदों पर होंगी भर्तियां, जानिए कितनी होगी सैलरी

रेलवे में फिर इतने पदों पर होंगी भर्तियां, जानिए कितनी होगी सैलरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 02:32 PM IST, Published Date : October 2, 2018/12:01 pm IST

नई दिल्ली। स्पोर्ट्स कोटा  के तहत वेस्टर्न रेलवे में 21 पदों पर वैकेंसी निकली है। इच्छुक उम्मीदवार 15 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर के बीच आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी (RRB Group D) के पदों पर भर्ती परीक्षा करा रहा है। परीक्षा हर दिन तीन शिफ्टों में हो रही है।  

पढ़ें- SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, आधी हुई ATM से पैसा निकालने की लिमिट

योग्यता :  उम्मीदवारों का 10वीं या 12वीं पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा : उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा

वेतनमान : 19 हजार 900 रुपये से 92 हजार 300 रुपये.

पढ़ें- दिल्ली पहुंची किसानों की पदयात्रा, उग्र किसानों को रोकने पुलिस ने बरसाए आंसू गैस के गोले

इन खेलों से होगा चयन : 

  •  -हॉकी 
  • -बास्केट बॉल
  • -वॉली बॉल
  • -वेट लिफ्टिंग 
  • -पावर लिफ्टिंग 
  • -हैंड बॉल

इस पते पर भेजें अपना आवेदन फार्म :

Western Railway, Parcel Depot, Alibhai premji Road, Grant Road (East), Mumbai -400 007

वेब डेस्क, IBC24