त्यौहारों के लिए रेलवे भी तैयार, टेंट लगाकर बेची जाएंगी टिकट, फिलहाल पार्सल की बुकिंग बंद | Railways are also ready for festivals Ticket will be sold by putting a tent Currently the parcel booking is closed

त्यौहारों के लिए रेलवे भी तैयार, टेंट लगाकर बेची जाएंगी टिकट, फिलहाल पार्सल की बुकिंग बंद

त्यौहारों के लिए रेलवे भी तैयार, टेंट लगाकर बेची जाएंगी टिकट, फिलहाल पार्सल की बुकिंग बंद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : October 22, 2019/2:47 am IST

नई दिल्ली । नई और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 25 अक्टूबर से 1 नवंबर तक सभी प्रकार के पार्सल के हस्तांतरण पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान न तो पार्सल की बुकिंग होगी और न ही बाहर से आने वाला सामान यहां उतारा जाएगा। यात्रियों को सामान अपने साथ ही लेकर जाना होगा।

ये भी पढ़ें- जय श्री राम कहने पर TMC कार्यकर्ता को पार्टी के सदस्यों ने बेरहमी स…

वहीं दिवाली के मौके पर दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकट काउंटरों को की संख्या बढ़ाई गई है। जिसमें 120 टिकट काउंटर व 60 पूछताछ केंद्र होंगे।

ये भी पढ़ें- POK में भारतीय सेना की कार्रवाई से 22 आतंकियों की मौत 5 पाक सैनिक ढ…

यात्रियों को असुविधा नहीं हो इसके लिए अजमेरी गेट की तरफ टेंट लगाकर अस्थायी प्रतीक्षालय बनाया जा रहा है। जिसमें टिकट काउंटर व पूछताछ काउंटर भी बनेंगे। आनंद विहार टर्मिनल पर भी इसी तरह की व्यवस्था होगी।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Rs7y4HzfEng” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>