रेलवे ने पूजा स्पेशल 3 ट्रेनों में बढ़ाई अतिरिक्त कोच, दुर्ग जम्मूतवी और कोरबा अमृतसर एक्सप्रेस चलेगी आधी दूरी तक | Railways increases additional coaches in Pooja Special 3 trains

रेलवे ने पूजा स्पेशल 3 ट्रेनों में बढ़ाई अतिरिक्त कोच, दुर्ग जम्मूतवी और कोरबा अमृतसर एक्सप्रेस चलेगी आधी दूरी तक

रेलवे ने पूजा स्पेशल 3 ट्रेनों में बढ़ाई अतिरिक्त कोच, दुर्ग जम्मूतवी और कोरबा अमृतसर एक्सप्रेस चलेगी आधी दूरी तक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : October 22, 2020/5:03 pm IST

रायपुर: किसान आंदोलन के चलते रेलवे ने जहां एक ओर पंजाब और जम्मू जानी वाली ट्रेनों को आधी दूरी तक चलाने का फैसला लिया है, तो वहीं दूसरी ओर पूजा स्पेशल 3 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया गया है। बताया जा रहा है कि नवरात्र में यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए रेलवे ने ऐसा फैसला लिया है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को दिया ‘राज्योत्सव’ में शामिल होने का न्योता

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने दुर्ग जम्मूतवी और कोरबा अमृतसर एक्सप्रेस को आधी दूरी तक चलाने का फैसला लिया है। ज्ञात हो कि नए कृषि कानून को लेकर पंजाब और हरियाणा में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है, जिसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

Read More: बिना अनुमति दाढ़ी-मूंछ रखना सब इंस्पेक्टर को पड़ गया भारी, एसपी साहब ने थमा दिया निलंबन का आदेश

इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा
02893 बिलासपुर-पटना पूजा स्पेशल में 1 स्लीपर कोच, 23 से 27 नवंबर तक
05160 दुर्ग-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस में 1 स्लीपर कोच, 23 से 26 अक्टूबर तक
02853 दुर्ग-भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस में 1 स्लीपर कोच 23 अक्टूबर को

Read More: JCCJ को एक और बड़ा झटका, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष पवन सुल्तानिया ने थामा कांग्रेस का ​हाथ

 
Flowers