रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कई जिलों में होगा ड्राई रन, जिला टास्क फोर्स करेगी समीक्षा | Raipur, Bilaspur and Durg divisions will have a dry run, district task force will review

रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कई जिलों में होगा ड्राई रन, जिला टास्क फोर्स करेगी समीक्षा

रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कई जिलों में होगा ड्राई रन, जिला टास्क फोर्स करेगी समीक्षा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : January 8, 2021/1:47 am IST

रायपुर। आज रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, धमतरी, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कवर्धा, कोरबा, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़ जिलों में ड्राइ-रन किया जाएगा। इस माॅक ड्रिल में हर जिले के एक शहरी और 1 ग्रामीण क्षेत्र में केंद्र बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ड्राई रन की आवश्यक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

Read More News:  स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 7 कोरोना मरीजों की मौत, 1010 नए 

माॅकड्रिल के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक समय निर्धारित है। इसके बाद शाम 5 बजे इसकी समीक्षा जिला टास्क फोर्स द्वारा की जाएगी। इसकी रिपोर्ट राज्य को 9 जनवरी को प्रेषित की जाएगी। इस ड्राई-रन में वैक्सीनेशन के लाजिस्टिक व्यवस्था, केंद्र की व्यवस्था, टीकाकरण की प्रेक्टिस, पब्लिक मैनेजमेंट की जांच की जाएगी। जिसे वास्तविक टीकाकरण के दौरान उपयोग में लाया जाएगा।

Read More News: ’राजा’ नहीं किसान…बढ़ा कद, बढ़ी जिम्मेदारी! क्या विपक्ष तोड़ पाएगी किसान हितैषी और मजबूत किसान पुत्र वाली छवि

इससे पहले स्वास्थ्य विभाग 7 जनवरी यानि गुरुवार को सरगुजा और बस्तर संभाग के बलरामपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, जशपुर, कांकेर, कोंडागांव, कोरिया, नारायणपुर, सुकमा और सुरजपुर में ड्राईरन किया गया। इस ड्राई-रन में उन जिलों को शामिल नहीं किया गया, जिनमें 2 जनवरी को माॅकड्रील हो चुके हैं।

Read More News: MP Ki Baat: अब दलाल गैंग पर टेढ़ी नजर! आखिर मंत्रियों को इस वक्त चेताने की जरुरत क्यों पड़ी?