भारतमाला परियोजना से जुड़ेगा रायपुर | raipur included in bharatmala project

भारतमाला परियोजना से जुड़ेगा रायपुर

भारतमाला परियोजना से जुड़ेगा रायपुर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : October 25, 2017/11:48 am IST



 

देश भर में सड़कों का जाल बिछाने केंद्र सरकार की भारतमाला परियोजना में अब छत्तीसगढ़ का रायपुर शहर भी जुड़ गया है. मध्यप्रदेश का इंदौर और शिवपुरी भी इस परियोजना से जुड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- भारतमाला के पहले चरण में 2000 किलोमीटर सड़क बनेगी

आपको बता दें मंगलवार को वित्तमंत्री अरुणजेटली ने भारतमाला परियोजना का ऑपचारिक ऐलान किया था. इसके प्रथम चरण में 2000 किलोमीटर तटवर्ती सड़क का निर्माण किया जाएगा। अशोक लवासा ने बताया कि भारतमाला योजना सड़क निर्माण की सबसे बड़ी योजना होगी

ये भी पढ़े- अरुण जेटली -भारत सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है

जिसके तहत अगले 5 वर्षों में 6.92 लाख करोड़ रूपये खर्चकर 83,677 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इस योजना के दौरान अनुमानित 14.2 करोड़ मानवश्रम दिवसों का सृजन होगा।

ये भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव का शंखनाद, 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग

2021-22 तक इस योजना के त्वरित रफ्तार से पूरी करने में NHAI, NHIDCL, MoRTH और राज्य पीडब्ल्यूडी की सहभागिता होगी।

 

वेब डेस्क, IBC24