गणेश विसर्जन के दौरान नहर में बह गए दो बच्चे, रातभर नहर के पास रो-रोकर बेसुध होते रहे परिजन | Raipur News:

गणेश विसर्जन के दौरान नहर में बह गए दो बच्चे, रातभर नहर के पास रो-रोकर बेसुध होते रहे परिजन

गणेश विसर्जन के दौरान नहर में बह गए दो बच्चे, रातभर नहर के पास रो-रोकर बेसुध होते रहे परिजन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : September 22, 2018/5:01 am IST

रायपुर। रायपुर के माना में शुक्रवार शाम दुखद घटना सामने आई। जहां के माना कैंप से परिवार के साथ नहर में गणेश प्रतिमा विसर्जित करने आए 12 और 14 साल के दो बच्चे पानी में बह गए। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और SDRF की टीम बच्चों को देर रात तक नांव और गोताखोरों के सहारे ढूंढती रही लेकिन बच्चे नहीं मिल सके।

पढ़ें- आरबीआई बंद करेगा पुराने डेबिट और क्रेडिट कार्ड, जल्द बदलें

बच्चों के परिजन भी देर रात तक नहर के पास ही बच्चों के मिलने की आस लगए बैठे रहे। रो- रो कर बच्चों के मां और बहन कई बार बेसुध होते रहे। मौके पर पहुंची IBC24 की टीम को स्थानीय लोगों ने बताया विसर्जन के समय माना कैंप 7 ब्लाक के दो बच्चे अभिजीत और गोलू मंडल लोगों से साथ पानी में उतरे। इतने में दोनों का पैस फिसल गया और ये हादसा हो गया।

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers