सीएम भूपेश बघेल ने की केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात, रायपुर को एविएशन हब बनाने की मांग | Raipur will become as Aviation hub

सीएम भूपेश बघेल ने की केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात, रायपुर को एविएशन हब बनाने की मांग

सीएम भूपेश बघेल ने की केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात, रायपुर को एविएशन हब बनाने की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : September 13, 2019/11:57 am IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल इन दिनों दिल्ली प्रवास पर हैं। दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम भूपेश बघेल जहां एआईसीसी की बैठक में शामिल होंगे, वहीं दूसरी ओर उन्होंने देश के उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू सहित कई बड़े नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान भूपेश बघेल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से भी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने छत्तीसगढ़ को जल्द ही बड़ी सौगात देने का अश्वासन दिया है।

Read More: झीरम घाटी मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, गवाहों ने कहा- महेंद्र कर्मा को नहीं दी गई थी पर्याप्त सुरक्षा

मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर को एविएशन हब बनाने का प्रस्ताव दिया। इस दौरान भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्र पुरी को बताया कि रायपुर से भारी मात्रा में सामान विदेश भेजे और मंगाए जाते हैं। कार्गो सुविधा मिलने से प्रदेश को फायदा होगा।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>आज नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री हरदीप पुरी जी से मुलाक़ात कर रायपुर को “एवीएशन हब&quot; बनाने का आग्रह किया है।<br><br>इस हेतु केंद्र सरकार से आवश्यक बजटीय प्रावधान करने का अनुरोध भी किया। <a href=”https://t.co/CWvkC4LReR”>pic.twitter.com/CWvkC4LReR</a></p>&mdash; Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) <a href=”https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1172441706475618304?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 13, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Read More: विधायक बृहस्पति सिंह का एक और बड़ा बयान, कहा- शिक्षा विभाग और मंत्री को भाजपा ने ​कर लिया है हाईजैक

भूपेश बघेल ने मत्री पुरी को अवगत कराते हुए बताया कि 20 सितंबर को रायपुर में एक्सपोर्टर समीट होने जा रहा है। इसमें 16 देशों के 63 उद्योगपति शामिल होंगे। इस समारोह के लिए सीएम भूपेश बघेल ने दो सचिव भेजने की मांग की है। हालांकि इस दौरान राज्य का केंद्र पर योजनाओं के बकाया को लेकर कोई बात नहीं हुई है।

Read More: दिल्ली विश्वविद्यालय में ABVP का कब्जा, अध्यक्ष सहित तीन पदों पर मिली जीत, अक्षित दहिया बने अध्यक्ष

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/_SBQSfOY7io” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>