रायपुर का जंगल सफारी आज से शुरू, कानन पेंडारी जू में भी आज से मिलेगी एंट्री, गाइडलाइन जारी | Raipur's jungle safari starts today, entry in Kanan Pendari Ju from today

रायपुर का जंगल सफारी आज से शुरू, कानन पेंडारी जू में भी आज से मिलेगी एंट्री, गाइडलाइन जारी

रायपुर का जंगल सफारी आज से शुरू, कानन पेंडारी जू में भी आज से मिलेगी एंट्री, गाइडलाइन जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : July 1, 2020/4:22 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। अनलॉक-2 के गाइडलाइन के तहत आज से राजधानी में जंगल सफारी को शुरू किया जाएगा। थर्मल स्क्रीनिंग और सेनेटाइजेशन के बाद पर्यटकों को एंट्री दी जाएगा।

पढ़ें- अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू होने से पहले ही सीट से ज्यादा अर्जियां, प्रवेश के लिए मारामारी

60 साल के बुजुर्ग और 10 साल से कम उम्र के बच्चों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। 

वहीं बिलासपुर में कानन पेंडारी जू भी खोला जाएगा। यहां भी 65 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग और 10 वर्ष से छोटे बच्चों के प्रवेश पर रोक रहेगी। 

पढ़ें- राज्य विधिक परिषद के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, सदस्यों ने…

सीजेडए ने जू खोलने गाइडलाइन जारी कर दी है। कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण 99 दिन से आम पर्यटकों के लिए बन्द था जू।