राजधानी को मिलेगा 40 टन ऑक्सीजन, 30 टन की खेप आज पहुंचेगी | Rajdhani will get 40 tons of oxygen, 30 tons consignment will arrive today

राजधानी को मिलेगा 40 टन ऑक्सीजन, 30 टन की खेप आज पहुंचेगी

राजधानी को मिलेगा 40 टन ऑक्सीजन, 30 टन की खेप आज पहुंचेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : April 16, 2021/3:37 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना काल में ऑक्सीजन की डिमांड काफी बढ़ गई है। इस बीच भोपाल को 40 टन ऑक्सीजन मिलेगा। 30 टन की खेप आज पहुंचेगी।

पढ़ें- हरिद्वार कुंभ में अब तक हजारों लोग कोरोना संक्रमित,…

10 टन की खेप गुरुवार को मिली थी। 450 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी। छत्तीसगढ़ के भिलाई, राउरकेला, गुजरात और देवरी से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी।  

पढ़ें- इस तारीख तक लगा महाराष्ट्र से आने और जाने वाली बसों…

उधर नगर निगम कोरोना संक्रमण को लेकर अब भी लापरवाह बना हुआ है। पिछले साल अप्रैल में 130 मशीनों से सैनिटाइजेशन हो रहा था। लेकिन इस बार केवल 12 मशीनों से ही सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।