राजिम माघी पुन्नी मेला का समापन, विधायक धनेंद्र साहू ने कहा भाजपा शासन में यहां की गई धार्मिक प्रदूषण फैलाने की कोशिश | Rajim Maghi Punni Mela concludes, MLA Dhanendra Sahu said, tried to spread religious pollution done here under BJP rule

राजिम माघी पुन्नी मेला का समापन, विधायक धनेंद्र साहू ने कहा भाजपा शासन में यहां की गई धार्मिक प्रदूषण फैलाने की कोशिश

राजिम माघी पुन्नी मेला का समापन, विधायक धनेंद्र साहू ने कहा भाजपा शासन में यहां की गई धार्मिक प्रदूषण फैलाने की कोशिश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : February 21, 2020/5:38 pm IST

रायपुर। राजिम माघी पुन्नी मेला के आखिरी दिन महाशिवरात्रि के पर्व पर लाखों लोगों ने कुलेश्वर महादेव के दर्शन किए और त्रिवेणी संगम में स्नान किया । विधान सभा अध्यक्ष चरणदास महंत और धर्मस्व व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की उपस्थिति में मेले का समापन हुआ । इस मौके पर राजिम के विधायक अमितेश शुक्ला ने अथितियों से मेले के दौरान 15 दिनों तक इलाके में शराब बिक्री बंद करने की मांग की ।

ये भी पढ़ें:राजिम माघी पुन्नी मेला-2020 का समापन में शामिल हुए मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित कई नेता, अमितेश शुक…

राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा कि आज महाशिवरात्रि के दिन करीब 4 लाख लोगों ने कुलेश्वर महादेव का दर्शन किया है, यहां ऐसी लोगों की आस्था है कि कुलेश्वर महादेव की स्थापना राम भगवान के समय की गई है।

ये भी पढ़ें: नगर पालिका उपाध्यक्ष पर अज्ञात बदमाशों ने किया प्राणघातक हमला, गंभी…

वहीं विधायक धनेंद्र साहू ने अपने संबोधन में कहा कि राजीव लोचन का इतिहास 5 वीं शताब्दी पुराना है,
भाजपा के शासन काल में यहां धार्मिक प्रदूषण फैलाने की कोशिश की गई थी। आज यहां पूर्व विधायक महंत रामसुंदर दास सहित, कई कांग्रेसी और महामंडलेश्वर विशेष रूप से मौजूद रहे।