Video: विजय बघेल का समर्थन करने पहुंचे राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम की फिसली जुबान, लगवाए भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे | Rajya Sabha member Ramvichar Netam slipped to support Vijay Baghel, slogans of Bhupesh Baghel Zindabad

Video: विजय बघेल का समर्थन करने पहुंचे राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम की फिसली जुबान, लगवाए भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे

Video: विजय बघेल का समर्थन करने पहुंचे राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम की फिसली जुबान, लगवाए भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : October 18, 2020/6:22 pm IST

पाटन: भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर आमरण अनशन पर बैठे सांसद विजय बघेल ने रविवार को अनशन समप्त कर दिया। रविवार को सांसद बघेल का समर्थन करने सीएम रमन सिंह सहित कई भाजपा नेता पाटन पहुंचे थे। इस दौरान सांसद का समर्थन करने पहुंचे राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम की जुबान फिसल गई और उन्होंने विजय बघेल की जगह भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगवा दिए। हालांकि उन्होंने तुरंत अपनी गलती को सुधारा और विजय बघेल जय हो के नारे लगवाए।

Read More: मारुति की सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष पेशकश, विभिन्न मॉडलों पर मिलेगी 11,000 रुपये तक की ‘छूट’

गौरतलब है कि रविवार को सांसद विजय बघेल का समर्थन करने के लिए रविवार को पूर्व सीएम रमन सिंह बृजमोहन अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांण्डेय, भाजपा विधायक नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री रमशीला साहू पहुंचे थे। आज पूर्व सीएम रमन सिंह के आग्रह पर सांसद बघेल ने अनशन खत्म कर दिया।

Read More: भारत के हाथ से निकलने वाली है ईरान की गैस परियोजना, भारतीय कंपनियां कर चुकी है 40 करोड़ डॉलर खर्च

वहीं, सांसद का समर्थन करने पहुंचे पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला। पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में शराब की नदिया बह रही है। लॉकडाउन में भी पाटन की शराब दुकान बंद नहीं की गई है। शराब दुकान बंद करने का विरोध किया गया तो भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें जेल में बंद कर दिया गया। वहीं शराब का विरोध करने वाले सांसद को आरोपी बनाने की कोशिश की जा रही है।

Read More: मात्र 45 मिनट में SBI दे रहा 5 लाख रुपए का लोन, 6 माह तक नहीं जमा करनी होगी EMI, इस तरह से करें अप्लाई… जानिए