रमन सिंह ने मजदूरों की समस्या के लिए प्रदेश सरकार को ठहराया जिम्मेदार, बोले-केवल चिट्ठी लिखने से नहीं मिलता आर्थिक पैकेज | Raman Singh blamed state government for laborers' problem

रमन सिंह ने मजदूरों की समस्या के लिए प्रदेश सरकार को ठहराया जिम्मेदार, बोले-केवल चिट्ठी लिखने से नहीं मिलता आर्थिक पैकेज

रमन सिंह ने मजदूरों की समस्या के लिए प्रदेश सरकार को ठहराया जिम्मेदार, बोले-केवल चिट्ठी लिखने से नहीं मिलता आर्थिक पैकेज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : May 15, 2020/10:34 am IST

रायपुर। पूर्व सीएम रमन सिंह ने पत्रकारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर मजदूरों की समस्या की वजह प्रदेश सरकार को बताया है। रमन सिंह के मुताबिक प्रदेश सरकार ने अभी तक केंद्र को रोड मैप नहीं सौंपा है। देश में 300 ट्रेनें चल चुकी हैं लेकिन छत्तीसगढ़ में कम ट्रेनें आई है।

पढ़ें- सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री से की मांग, श्रमिकों व अन्य व्यक्तियों के परिवहन के व्यय का भुगतान राज्…

रमन सिंह ने प्रदेश के मजदूरों के खाते में 1 हजार रुपए डालने की सरकार से मांग की है। साथ ही मनरेगा की अवधि 200 दिन बढ़ाने और बरसात में काम चालू रखने पर कहा। 100 दिन का काम पूरा करें फिर आगे के बारे में सोचें।

पढ़ें- मजदूरों की परेशानियों को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव ने मोदी सरकार पर ..

प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए रमन ने कहा कि प्रदेश में वैसे भी मनरेगा के अलावा कोई काम नहीं चल रहा। पीएम मोदी को पत्र लिखने पर भी रमन ने खिंचाई की है। रमन के मुताबिक केवल चिट्ठी लिखने से आर्थिक पैकेज नहीं मिलता।

 
Flowers