जोगी के गढ़ में रमन सिंह मना रहे तेंदूपत्ता बोनस तिहार | Raman Singh celebrating Tandupta Bonus Tihar in Jogi's stronghold

जोगी के गढ़ में रमन सिंह मना रहे तेंदूपत्ता बोनस तिहार

जोगी के गढ़ में रमन सिंह मना रहे तेंदूपत्ता बोनस तिहार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : December 9, 2017/6:10 am IST

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के गढ़ मरवाही में  मुख्यमंत्री रमन सिंह सभा लेने जा रहे हैं। जैसा की अजीत जोगी ने अपनी यात्रा की शुरुवात ही रमन के गढ़ से की थी तो रमन सिंह भी उस परम्परा का निर्वहन करते हुए इस यात्रा का श्रीगणेश कर रहे हैं। ज्ञात हो की  2013 विधानसभा के चुनाव प्रचार के बाद मुख्यमंत्री की ये पहली सभा होगी। इससे ऐसे लग रहा है कि  मुख्यमंत्री की  मरवाही में सभा काफी दिलचस्प होगी।  हालांकि अमित जोगी खुद अपने इलाके में नहीं है. मुख्यमंत्री बिलासपुर जिले के मरवाही विकासखंड के ग्राम लोहारी और रायगढ़ जिले के विकासखण्ड मुख्यालय धरमजयगढ़ में आयोजित तेंदूपत्ता बोनस तिहार में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोनों स्थानों पर दो लाख 22 हजार से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों को 69 करोड़ 79 लाख से अधिक का बोनस वितरित करेंगे। डॉ. सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.50 बजे मरवाही विकासखण्ड के ग्राम लोहारी पहुंचेंगे और वहां चलचली मैदान में आयोजित तेंदूपत्ता बोनस तिहार में 97 हजार से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों को 24 करोड़ 58 लाख रूपए से अधिक का बोनस देंगे।

डॉ. सिंह मरवाही विकासखण्ड के ग्राम लोहारी में आयोजित तेंदूपत्ता बोनस तिहार में मरवाही, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और कटघोरा जिला यूनियन की 90 समितियों के 97 हजार 379 संग्राहक को प्रोत्साहन पारिश्रमिक राशि प्रदान करेंगे। वे इनमें से जिला यूनियन मरवाही की 16 समितियों के 17 हजार 563 संग्राहकों को 2 करोड़ 98 लाख रूपये, बिलासपुर जिला यूनियन की 23 समितियों के 21 हजार 454 संग्राहकों को 5 करोड़ 26 लाख रूपये, जांजगीर चांपा जिला यूनियन की 7 समितियों के 8 हजार 59 संग्राहकों को 93 लाख 51 हजार रूपये, कटघोरा जिला यूनियन की 44 समितियों के 50 हजार से अधिक संग्राहकों को 15 करोड़ 40 लाख रूपये बोनस राशि का वितरण करेंगे।

 
Flowers