रेत नीति को लेकर रमन ने साधा निशाना, कहा- प्रदेश में खदान अब गुंडों के हवाले करने की तैयारी | Raman targeted sand policy of cg govt

रेत नीति को लेकर रमन ने साधा निशाना, कहा- प्रदेश में खदान अब गुंडों के हवाले करने की तैयारी

रेत नीति को लेकर रमन ने साधा निशाना, कहा- प्रदेश में खदान अब गुंडों के हवाले करने की तैयारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : May 15, 2019/1:58 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की नई रेत नीति पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा है कि इस नीति से प्रदेश में रेत खदान को गुंडों के हवाले करने की तैयारी है। यहां भी मध्यप्रदेश जैसे हालात बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस नीति का ड्राफ्ट आने के बाद पंचायतों को लाभ की बात का सत्यापन होगा।

वहीं उन्होंने एक ट्वीट कर बस्तर में कर्ज न चुका पाने के कारण दो आदिवासी किसानों को हुई जेल के मामले पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने कर्ज़माफी के वादे कर राज्य पर आर्थिक भार बढ़ाया। लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही असली रंग भी दिखाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें : इंदौर में दोनों पार्टियों ने झोंकी पूरी ताकत, सीएम कमलनाथ की गुरुवार को जनसभा 

डॉ सिंह ने कर्ज माफी पर सवाल उठाते हुए लिखा कि अन्नदाताओं को जेल भेजा जा रहा है, क्या यही कर्ज़ माफी की हकीकत है? बता दें कि दो आदिवासियों को जेल भेजे जाने के मामले में मंत्री कवासी लखमा ने जांच के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही, मामले की एसडीएम स्तर पर जांच भी शुरु कर दी गई है।