रमन के बजट में शराब पर हुई ठिठौली | Raman's budget

रमन के बजट में शराब पर हुई ठिठौली

रमन के बजट में शराब पर हुई ठिठौली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : February 10, 2018/8:02 am IST

इस बार डॉ  रमन सिंह 12 वां बजट पेश कर रहे हैं  बजट का पिटारा खुलने से पहले  मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अभिभाषण से इसकी शुरुआत की इस बार छत्तीसगढ़ में  बजट को लेकर तमाम अटकले लगायी जा रही है।  चुनावी साल को देखते हुए इस बजट को राजनीतिक रंग से रंगा माना जा रहा है  लिहाजा ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस बार का बजट  जनहितकारी बजट होगा। 

 

 आज  के पहले ही  मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी इस बात की तरफ इशारा किया था कि इस बार का बजट लोकलुभावन होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार का बजट 14 साल का सबसे महत्वपूर्ण बजट होगा, ये बजट जनता को राहत देने वाला होगा.छत्तीसगढ़ की जनता को बजट से काफी उम्मीदें जगी हैं.जैसा कि आप सब को ज्ञात है पिछले साल के बजट में शराब बिक्री को सरकार ने अपने हाथ में ले लिया था उस समय से विपक्ष सरकार को शराब बेचने वाली गर्वमेंट का दर्जा दिया हुआ है  लेकिन रमन सिंह ने जैसे ही बजट प्रस्तुत किया उसके थोड़े देर बाद ही कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा ने चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री से सवाल किया की आप शराब बंदी पर कुछ नहीं कह रहे हैं इस पर सत्तापक्ष ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया वैसे शर्मा जी आप तो खुद आबकारी मंत्री रहे हैं उस वक्त आपने क्या किया इस जवाब को सुनकर सदन में एक बार हसीं का माहौल बन गया। 

 

आपको बता दें कि रमन  सिंह आज 12 वां बजट पेश कर रिकार्ड बना रहे हैं ।इस बज़ट के साथ पहली बार हुआ है कि जैसे जैसे सीएम रमन बज़ट पेश कर रहे थे उसके साथ – साथ उनका  अधिकृत ट्विटर हैंडल से बैक टू बैक बजट के पिटारे से निकलने वाली  जानकारी ट्विट होती जा रही थी यही व्यवस्था फ़ेसबुक पर भी मौजूद  है .यह गौर करने वाली बात है कि छत्तीसगढ़ सरकार सभी शराब के ठेके अपने हाथ में ले ली है जिसके चलते उन्हें सबसे अधिक राजस्व भी प्राप्त होता है।