शराब की बढ़ती खपत को लेकर रमन का ट्वीट, शराब प्रेमियों की पसंदीदा जगह बन रहा छत्तीसगढ़, शराबबंदी की बात करने वाले..कर रहे बढ़ावा देने का जतन | Raman's tweet about increasing consumption of alcohol

शराब की बढ़ती खपत को लेकर रमन का ट्वीट, शराब प्रेमियों की पसंदीदा जगह बन रहा छत्तीसगढ़, शराबबंदी की बात करने वाले..कर रहे बढ़ावा देने का जतन

शराब की बढ़ती खपत को लेकर रमन का ट्वीट, शराब प्रेमियों की पसंदीदा जगह बन रहा छत्तीसगढ़, शराबबंदी की बात करने वाले..कर रहे बढ़ावा देने का जतन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : January 18, 2021/3:00 pm IST

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में बढ़ती शराब की खपत को लेकर किए गए अपने ट्वीट में प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। रमन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि छत्तीसगढ़ शराब प्रेमियों की पसंदीदा जगह होता जा रहा है, कभी शराबबंदी की बातें और वादे करने वाले सीएम अब शराब को बढ़ावा देने के लिए हर जतन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः मध्यप्रदेश में वेब सीरीज ‘तांडव’ का विरोध, सीएम शिवराज ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मिलकर…

रमन सिंह ने आगे लिखा कि ‘तभी तो प्रदेश शराब की खपत के मामले में देश के अव्वल राज्यों में आ गया है, उन्होंने कहा कि ’कांग्रेस को शराब बंदी करनी थी और वे अब शराब को बढ़ावा दे रहे हैं। अपनी बात को प्रमाणित करने के लिए पूर्व सीएम ने अपने ट्वीट के साथ कुछ खबरों की क्लिपिंग भी शेयर की है।

ये भी पढ़ेंः 45 करोड़ रु खर्च करने के बाद बंद कर दिया साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट, ह…

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>शराब प्रेमियों की पसंदीदा जगह होता जा रहा है छत्तीसगढ़!<br><br>कभी शराबबंदी की बातें और वादे करने वाले <a href=”https://twitter.com/bhupeshbaghel?ref_src=twsrc%5Etfw”>@bhupeshbaghel</a> अब शराब को बढ़ावा देने हर जतन कर रहे हैं।<br><br>तभी तो प्रदेश शराब खपत में देश के अव्वल राज्यों में आ गया है।<br><br>कांग्रेस को करनी थी शराब&quot;बंदी और दे रहे हैं शराब को &quot;बढ़ावा&quot; <a href=”https://t.co/DKQPNArR1Y”>pic.twitter.com/DKQPNArR1Y</a></p>&mdash; Dr Raman Singh (@drramansingh) <a href=”https://twitter.com/drramansingh/status/1351140655792271363?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 18, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>