दिवाली के लिए ये है खास रंगोली डिजाइन | rangoli

दिवाली के लिए ये है खास रंगोली डिजाइन

दिवाली के लिए ये है खास रंगोली डिजाइन

:   Modified Date:  December 4, 2022 / 04:10 PM IST, Published Date : December 4, 2022/4:10 pm IST

दिवाली की फ्रेस्टिवल हो और घर पर रंगोली न हो ऐसा हो नहीं सकता। आप अपनी व्यस्त दिनचर्या में भी कहते है की आपके दरवाजे पर डाली गयी रंगोली को देखकर हर कोई कह उठे वाह क्या बात है बेहतरीन रंगोली आपमें तो क्या कला छिपी है तो चलिए हम आपको आज बताने जा रहे है रंगोली के कुछ बेहतरीन डिजाइन लेकिन इसके पहले हम जानते है की आखिर ये रंगोली क्यों बनायीं जाती है  ये भारत को वो रंगबिरंगी कला है जो हर शुभ मौके पर बनाई जाती है.  मान्यता है कि दिवाली पर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए रंगोली बनाई जाती है. इसे ईश्वर की आराधना और स्वागत का प्रतिक भी कहा जाता है आमतौर  पर पुराने घरो में आज भी चावल के आटे को पीस कर रंगोली या अल्पना बनाया जाती  है जिसके पीछे ये तर्क दिया जाता है की  लक्ष्मी जी को सफ़ेद रंग बहुत प्रिय है इसलिए सबसे पहले रंगो में सफ़ेद रंगोली का इस्तमाल किया जाता है। आप रंगोली बनाने जा रहे हैं लेकिन समय की कमी के कारण जल्दी काम करना चाहते हैं तो आपके लिए आसान तरीका है कि पाउडर रंगों का इस्तेमाल ना करके चॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं।इससे गलत होने की संभावना भी कम हो जाती है।

छत्तीशगढ़ का ” गोदना ” बन गया टैटू

 

इसके साथ ही अगर ज्यादा काम करने से बचना चाहते हैं तो सिर्फ फूलों से स्वास्तिक बनाया जा सकता है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी बनाई रंगोली कुछ दिनों तक टिकी रहे तो इसके लिए आप सफेद चूने में पानी मिलाकर और साथ ही थोड़ा-सा चूना और ज्यादा सा लाल रंग लेकर अलग-अलग दो रंग बना लें। इससे जमीन पर बिखरी आपकी कला बिना खराब हुए काफी दिनों तक रह सकती है। अगर पेंटिग का शौक है और अपनी पेंटिग इस बार जमीन पर बिखेरना चाहते हैं तो पोस्टर कलर्स भी आपकी मदद कर सकते हैं। ये डिजाइन आइडिया इस दिवाली आपकी मदद कर सकते हैं.

शुभ मुहूर्त में करे कुबेर और लक्ष्मी को प्रसन्न