मंदिर से मिटाई गई रंगोली, चुनाव आयोग ने माना आचार संहिता का उल्लंघन | Rangoli in the lotus flower removed from the temple,Election Commission violates code of conduct

मंदिर से मिटाई गई रंगोली, चुनाव आयोग ने माना आचार संहिता का उल्लंघन

मंदिर से मिटाई गई रंगोली, चुनाव आयोग ने माना आचार संहिता का उल्लंघन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : March 16, 2019/6:39 am IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है सभी राज्यों की चुनावों की तारीख तय हो चुकी है, और आदर्श आचार संहिता लग चुकी है। इधर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार की तैयारियों में जुट गए है। ऐसे में तमिलनाडू के विरुधुनगर जिले में श्रीविल्लीपुथुर मंदिर में बनी कमल के फूल की रंगोली को भारतीय चुनाव आयोग द्वारा मिटा दिया गया है। कमल के फूल की बनी ये रंगोली को चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले में गुजरात के एक युवक की भी मौत, 9 भारतीय हैं लापता

चुनाव अधिकारियों ने सफेद पेंट से इस रंगोली को ढंक दिया है। जिसकी मंदिर प्रशासन ने कड़ी निंदा की है। कुछ लोगों निंदा करते हुए कहा कहा कि कमल मां लक्ष्मी का आसन है। वहीं जिला अधिकारियों ने इस मामले की जांच करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें:न्यूजीलैंड की मस्जिद में हमले का आरोपी कोर्ट में पेश, बांग्लादेश की टीम लौटी अपने 

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद आदर्श आचार संहिता लग चुकी है, जिसके चलते नाव आयोग काफी सख्ती से काम ले रहा है। इसके साथ ही आयोग सभी नेताओं की गतिविधियों और सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है।